कई बिंदुओं पर होगा सत्यापन घर-घर जाएंगे बीएलओ


मेरठ ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर शुक्रवार को डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह सहित समस्त निर्वाचन सुपरवाईजर्स आदि उपस्थित रहे। जिन्हें सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। --सात दिनों में वेरिफिकेशन डीएम ने बैठक में मौजूद सभी निर्वाचन सुपरवाईजर्स को स्पष्ट किया कि हाउस-टू-हाउस वेरिफिकेशन का कार्य सात दिनों तक पूरा किया जाएगा। इसके तहत अनुपस्थित, शिफ्ट, मृतक, फोटो त्रुटि, डबल नाम आदि बिन्दुओं पर विभिन्न मतदान केन्द्रों की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य, करेंगे। वोटर लिस्ट और ईपीआईसी की कमियों को दूर किया जाएगा। वोटिंग एरिया, पुननिर्धारण और कंट्रोल टेबल को अद्यतन करने का काम किया जाएगा।-----छह जनवरी को होगा निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छह जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। इसी के तहत सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जा रहा एकीकृत निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 29 अक्टूबर होगा। 28 नवंबर इसमें दावें और आपत्तियां ली जा सकेंगी। 9-10 और 23-24 नवंबर तक कई विशेष अभियान चलाए जाएंगे। 24 दिसम्बर तक सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए आयोग ने विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की है। जिसके तहत भी सभी कार्य पूरे किए जाएंगे।

Posted By: Inextlive