ईमानदारी ही आपको सफलता दिलाएगी : डॉ सुधीर गिरी
मेरठ ब्यूरो। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के नौवें दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स काफी उत्साहित दिखे। इसमें पीएचडी और एमबीबीएस के 200 से अधिक डॉक्टर्स और शोधार्थियों को उपाधि एवं मेडल देकर सम्मानित किया। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ। सुधीर गिरि ने उपाधि पाने वाले शोधार्थियों एवं चिकित्सकों से गुरु दक्षिणा के रूप में देश के अन्तिम पायदान पर खड़े लोगो की मदद करने के लिए अपील की। उन्होंने सभी से राष्ट्र विकास में शत प्रतिशत देने की अपील की। मेडल पहनाकर किया सम्मानित
श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के सीवी रमन सभागार में कार्यक्रम आयेाजित किया गया। इसका आरंभ अतिथि गन्ना मंत्री संजय गंगवार, अतिविशिष्ट अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ। सोमेन्द्र तोमर, गुरुकुल कन्या महाविद्यालय की मुख्य प्रशासिका डॉ।सुमेधा दीदी, कुलाधिपति डॉ।सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, समूह चेयरमैन के प्रधान सलाहकार विख्यात वैज्ञानिक प्रो। वीपीएस अरोड़ा, आदि ने गार्ड ऑफ ऑनर एवं परेड की सलामी लेकर किया। इसमें कुलसचिव ने कुलाधिपति दीक्षांत समारोह प्रारंभ करने की अनुमति प्राप्त कर सबसे पहले एमबीबीएस 2021 बैच मुख्य अतिथिगण द्वारा उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इनको उपाधि दी
इस मौके पर डॉ। मेडोना राय, डॉ। दीक्षा अधलखा एवं डॉ। सीनम सूद को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रांज मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद पहले पीएचडी शोधार्थियों एवं उसके बाद एमबीबीएस के स्टूडेंट्स को उपाधि दी गई। ईमानदारी से मिलेगी सफलता वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि आज जो उपाधि आपने विश्वविद्यालय से प्राप्त की है, वो आपके कार्य क्षेत्र में एक एंट्री टिकट मात्र है। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने कार्य क्षेत्र में शिखर पर जाना चाहते है, तो आपको ईमानदारी, दृढ निश्चय एवं निरन्तरता के साथ अपना शत् प्रतिशत देना होगा। क्योंकि आपकी ईमानदारी ही आपको सफलता दिलाएगी। वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की कुलपति प्रो राकेश यादव ने यूनिवर्सिटी की वार्षिक प्रगति रिपार्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रधान सलाहकार डॉ। वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव प्रो। पीयूष पाण्डेय, डीन मेडिकल डॉ।अतुल वर्मा, डीन एकेडिमिक डॉ। संजीव एच भट्, मेडिकल सुप्रीटेन्डेन्ट डॉ। आईबी राजू, डॉ।एसएन साहू, शुभम चौधरी, विकास भाटिया, जसमीत सिंह, मारूफ चौधरी, डॉ। मोहित शर्मा, हिमांशु शर्मा, विकास कौशिक, अंकित कौशल, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।