बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ


मेरठ ब्यूरो । बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में हिंदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ प्रिंसिपल गोपाल दीक्षित ने हिंदी का महत्व बताते हुए किया। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहाकि हिंदी हमारी मातृभाषा है, जिसके माध्यम से हम एकता और अखंडता की पहचान को समझ सकते हैं। अपनी मातृभूमि पर मिटने की भक्ति को भी उजागर कर सकते हैं। बच्चों ने मन मोहा
कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही विशेष स्लोगन, कविताओं, भाषण और विशेष नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से खूब तालियां बटोरीं। बच्चों ने बताया कि अंग्रेजी के तो अक्षर भी साइलेंट हो जाते हैं और हमारी हिंदी की तो बिंदी भी बोलती है। इस प्रकार से बच्चों ने नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से हिंदी के प्रत्येक शब्दों की प्रस्तुति दी और हिंदी के भावों को व्यक्त किया। हिंदी भाषा एकता में अनेकता को स्थापित करने की सूत्रधार है। अगर भारत का उत्थान करना है तो हिंदी को अपनाना होगा और अनिवार्य बनाना होगा।

Posted By: Inextlive