सोशल मीडिया पर सड़क बनवाने के लिए अपील कर रहे स्थानीय लोग।

मेरठ (ब्यूरो)। शहर के डेवलपमेंट के लिए कई दावे किए गए हैं। सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कई दावे किए गए। बावजूद इसके, खस्ताहाल सड़कें आज भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं। नगर निगम और एमडीए सड़कों को सुधारने के लिए हर साल लंबी चौड़ी प्लानिंग बनाता है। पर हालत यह है कि शहर के कुछ इलाकों की सड़कें आज भी पैदल चलने लायक नहीं हैं। अब लोगों ने इसकी मांग सोशल मीडिया पर उठाई है।

पैदल चलना भी दूभर
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहर की सड़कों के गड्ढामुक्त करने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके, सड़कों की हालत दयनीय है। पुराने शहर के मोहल्लों की तो कुछ ऐसी हालत है कि सड़कों पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना तक दूभर है।

लोगों ने किया ट्वीट
शहर के लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित फतेहल्लापुर रोड की हालत इतनी खराब है कि यहां से पैदल चलना भी मुश्किल है। बीते तीन साल से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। इस समस्या पर स्थानीय नागरिक चांद मोहम्मद ने नगर विकास मंत्रालय, नगर निगम और कमिश्नर को ट़वीट कर सड़क निर्माण की मांग की है।

सड़कें बन गईं मुसीबत
गौरतलब है कि नगर निगम के वार्ड 55 स्थित फतेहल्लापुर रोड का निर्माण साल 2013- 2014 में हुआ था। उसके कुछ दिन बाद तक सड़कों के गड्ढे भर दिए गए, लेकिन उसके बाद से आज तक नगर निगम ने सड़क की मरम्मत के बारे में सोचा ही नहीं। कई बार नगर निगम ने सड़क को गड्ढामुक्त बनाने के लिए रोड़ी डाल दी गई। इस खानापूर्ति के बाद यह सड़क आज तक पूरी तरह नहीं बनी।

आए दिन होते हैं हादसे
अब हालत यह है कि पूरी सड़क पर धूल- मिट्टी उड़ती रहती है। बरसात के दिनों में तो सड़क पर कीचड़ व गारा हो हो जाता है। रोडिय़ों के कारण वाहन चालक गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों का कारोबार धूल मिटटी के कारण प्रभावित रहता है।

Posted By: Inextlive