यहां तो राम भरोसे है राम बाग
मेरठ, (ब्यूरो)। एक सप्ताह से शहर के प्रमुख रामबाग कालोनी समेत आसपास के एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों मे बना हुआ है जहां एक प्रमुख अंडर ग्राउंड सीवर लाइन जाम होने से आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों की गलियों में सीवर का गंदा पानी भर गया। इतना ही नही निगम की सीवर सकिंग मशीन लगाने के बाद भी सीवर चालू नही हो पा रहा है।
1964 में बिछी थी सीवर लाइनदरअसल, शहर के प्रमुख नौचंदी क्षेत्र में बाले मियां कब्रिस्तान के बाहर मेन रोड पर 15 दिन पहले अंडर ग्राउंड सीवर लाइन जाम हो गई थी। इस सीवर लाइन से करीब एक दर्जन से अधिक मोहल्लों के हजारों घरों का गंदा पानी फूलबाग कालोनी नाले तक जाता है, लेकिन अचानक से 57 साल पुरानी इस सीवर लाइन के जाम होने से गंदा पानी नाले में जाने के बजाए सड़क पर आना शुरु हो गया।
नोएडा-अलीगढ़ की मशीन फेल
सड़क पर जलभराव के बाद जब पानी आसपास की गलियों और स्थानीय लोगों के घरों में भरना शुरु हुआ तो निगम की नींद टूटी। आनन फानन में नगर निगम ने प्रेशर मशीन लगाकर सीवर खोलने का प्रयास किया लेकिन दो दिन प्रयास के बाद भी सीवर लाइन नही खुली तो निगम ने पहले अलीगढ़ और फिर नोएडा से स्पेशल सीवर सकिंग मशीन मंगाकर सीवर खोलने का प्रयास किया। लेकिन यह मशीन भी फेल हो गई और जलभराव की समस्या और अधिक विकराल हो गई।
सीवर लाइन तोडऩे की तैयारी
मशीन से काम नही बनने पर निगम ने अब सीवर लाइन में जाम हुए हिस्से को तोड़कर लाइन चालू करने की योजना बनाई है। इसके लिए सीवर लाइन के दो मैनहोल के बीच एक नया 13 फुट गहराई का मैनहोल तैयार किया जा रहा है। इसके तैयार हो जाने के बाद सीवर लाइन जाम हिस्से को तोड़कर जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
करीब 15 दिन पहले ये समस्या शुरु हुई थी तब हमने तुरंत निगम से संपर्क किया था लेकिन सुनवाई नही हुई। जब पानी सड़क पर भरा तब निगम ने प्रयास शुरु किया। प्रेशर मशीन से काम नही चला तो अलीगढ़ नोएडा से मशीन मंगाई गई उनसे भी सीवर नही खुलने पर अब मैनहोल बनाया जा रहा है।
- डॉ। नफीस खान
सीवर लाइन की कई साल तक सफाई नही होती है। नालियों का कूड़ा तक सीवर लाइन में जाता है। नियमित सफाई होती तो यह समस्या नही बनती। अब सीवर लाइन में इतना कूड़ा भर चुका है कि उसको तोडऩा पड़ रहा है।
- राजेंद्र प्रसाद
- शहनवाज खान नालियों आसपास की डेयरियों का गोबर भरा रहता है। वही गोबर व गंदगी सीवर लाइन में जाकर उसको जाम कर देती है। आए दिन यहां आसपास के क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी रहती हैै। इसको निगम द्वारा तुरंत नही सुधारा जाता है।
- हरिओम त्यागी
सीवर लाइन खोलने का पूरा प्रयास किया गया था, लेकिन मशीन से सीवर लाइन नही खुल सकी। अब मैनहोल बनाकर लाइन को खोलने का काम किया जा रहा है। जल्द जलभराव से निजात मिल जाएगी।
- डॉ। गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी