सीसीएसयू में एनईपी यूजी की माक्र्सशीट में गड़बड़ी से परेशान छात्र यूनिवर्सिटी में पहुंच रही है स्टूडेंट्स की शिकायतें। 23 हजार स्टूडेंट्स प्रभावित हो रहे हैं यूनिवर्सिटी की गलती से।

मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएस यूनिवर्सिटी ने यूजी एनईपी की मार्कशीट पर रिजल्ट घोषित होने की डेट नहीं लिखी है। अब यह छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। रिजल्ट घोषित होने की डेट के स्थान पर मार्कशीट पर उसके प्रिंट होने की डेट दी गई है। स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी में की है। क्योंकि रिजल्ट कब आया है यह डेट न होने से प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन में छात्रों को दिक्कत आ रही है।

रिजल्ट की डेट नहीं पब्लिश
गौरतलब है कि सीसीएसयू की ओर से लगातार एनईपी के रिजल्ट निकाले जा रहे हैं। रिजल्ट की माक्र्सशीट पर रिजल्ट की डेट नहीं छापी गई है। उसकी जगह उस मार्कशीट की प्रिंट होने की डेट लिखी गई है। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन करना मुश्किल हो रहा है। ऐसी अभी तक 130 शिकायतें यूनिवर्सिटी आ चुकी है।

आवेदन में आ रही दिक्कत
बता दें कि कर्मचारी आयोग ने अपनी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए एक अगस्त तक की तिथि का रिजल्ट प्रस्तुत करने को नोटिफिकेशन दिया है। जबकि जुलाई में घोषित रिजल्ट की मार्कशीट कॉलेजों में अक्टूबर तक पहुंच रही है। ऐसे में मार्कशीट पर सितम्बर की तिथि दर्ज होने से इस साल यूजी लास्ट इयर के कर्मचारी चयन आयोग के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंटस को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स का कहना है कि उनका रिजल्ट जुलाई में ही आ गया था, लेकिन मार्कशीट में सितम्बर की डेट है। उन्होंने सीजीएल के लिए आवेदन किया है। अगर रिजल्ट घोषित होने की डेट नहीं लिखी होगी, तो भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जाएगा।

परेशान हैं स्टूडेंट्स
छात्रनेता अंकित अधाना ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को यूजी एनईपी की मार्कशीट का रिजल्ट घोषित होने की डेट दर्ज करनी चाहिए थी। इससे अंतिम सेमेस्टर में पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को लाभ मिलता। वहीं, कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में जुलाई व अगस्त तक की डेट पर जारी रिजल्ट वालों के आवेदन मांगे है, लेकिन मार्कशीट पर सितम्बर है ऐसे में स्टूडेंट्स वंचित रह जाएंगे। ऐसे करीब 23 हजार स्टूडेंट्स प्रभावित हो रहे हैं।

वेबसाइट पर उपलब्ध रिजल्ट पर घोषित तिथि है तो माक्र्सशीट पर प्रिंट क्यों नहीं है। इसके लिए सीसीएसयू प्रबंधन से मिलकर मांग की जाएगी।
विनीत

इस संबंध में यूनिवर्सिटी में शिकायत की है। ऐसे तो स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करना मुश्किल हो रहा है।
सागर

यूनिवर्सिटी को इसके लिए कुछ करना होगा, क्योंकि स्टूडेंट्स को परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए मार्कशीट पर डेट पब्लिश करनी होगी।
ललित

इस संबंध में यूनिवर्सिटी में शिकायत की है, जल्द ही प्रबंधन समिति से भी इसके लिए मुलाकात की जाएगी, क्योंकि स्टूडेंट्स के लिए परेशानी है।
अंकित अधाना

इस संबंध में प्रबंधन समिति द्वारा मीटिंग की जाएगी। जल्द ही इस पर मीटिंग में कोई फैसला लिया जाएगा, जो भी किया जाएगा स्टूडेंट्स के हित में होगा।
धीरेंद्र कुमार वर्मा, रजिस्ट्रार सीसीएसयू

Posted By: Inextlive