स्वास्थ्य विभाग का प्रण...नहीं पनपने देंगे डेंगू और मलेरिया
मेरठ (ब्यूरो)। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया-एक जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मलेरिया विभाग की सात टीम कार्य करेंगी। जो जनपद के 123 संवेदनशील क्षेत्र जिसमें 71 शहरी व 52 ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे करेंगी। इन स्थानों पर अप्रैल माह में आशा व आंगनबाड़ी द्वारा सर्वे किया गया था। जिसमें से 40 घरों में लार्वा मिला था, उन सभी को नोटिस जारी किया गया है।
31 जुलाई तक चलेगा दस्तक
उन्होंने बताया 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा, जिसके तहत जनपद की 2022 आशा और आंगनबाड़ी घर-घर सर्वे करेंगी, जिसमें वहां के कूलर, बुखार वाले मरीजों, कुपोषण से ग्रसित बच्चे, जुकाम व खांसी के मरीजों, क्षय रोग से ग्रसित मरीजों का डाटा एकत्र कर विभाग को देंगी। इसके अतिरिक्त स्वच्छता के लिए घर-घर पोस्टर लगा कर स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों साफ-सुथरा रहने के लिए कहा जाएगा। अभियान के लिए ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, शिक्षा विभाग, पंचायती राज आदि का सहयोग लिया जाएगा। विभाग की ओर से अभियान को सफल बनाने के लिये दिशा निर्देश जारी कर दिए गये हैं। उन्होंने बताया विभाग तो अपने स्तर से अभियान चला रहा है लेकिन आम जनता की सहभागिता भी आवश्यक है, जिससे अभियान सफल हो सके साथ ही डेंगू तथा अन्य संचारी रोगों की रोकथाम में सामुदायिक सहभागिता की विशेष भूमिका होती है।