सक्सेस के लिए हार्ड वर्क और स्ट्रांग विल है जरूरी
मेरठ (ब्यूरो)। बदलता दौर है, टेक्नोलॉजी भी बदल रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स को ये समझना होगा कि हार्ड वर्क के बिना कुछ भी हासिल कर पाना नामुमकिन है। हार्ड वर्क के साथ स्किल की जरूरत होती है लेकिन उससे भी अहम है स्किल में परफैक्शन का होना। जब तक परफैक्शन नहीं होगा स्किल किसी काम का नहीं। मगर सक्सेसफुल होने के लिए स्किल के साथ विलपावर का होना भी बेहद जरूरी है। ये बातें अमृता विश्व विद्यापीठम्् और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित की गई सेमिनार 'करियर पाथवेÓ में एक्सपट्र्स द्वारा विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स के साथ साझा की गई। सेमिनार में अलग-अलग फील्ड के एक्सपट्र्स और मेमोरी ट्रेनर्स ने स्टूडेंट्स को करियर में कामयाबी के टिप्स दिए। शनिवार को सेमिनार का आयोजन सीसीएसयू के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में किया गया। सेमिनार के दोनों सेशंस में शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों के स्टूडेंट्स ने शिरकत की।
दीप प्रज्ज्वलन से शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ अमृता विश्व विद्यापीठम्् के एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, डायरेक्टर ऑफ एडमिशंस एंड एकेडमिक आउटरीच डॉ। शौर्य कुट्टपा, करियर एक्सपर्ट व स्पीकर रोहन पिल्लई, बेस्ट मेमोरी अवार्डी बाए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डर डॉ। तुषार चेटवानी, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के सीनियर न्यूज एडिटर मुकेश कुमार और मार्केटिंग मैनेजर अशोक थरानिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुरुआत में मॉडरेटर ने स्टूडेंट्स को एग्जाम से जुड़े अहम टिप्स दिए। इसके बाद अमृता विश्व विद्यापीठम्् के रिप्रेजेंटेटिव्स ने इंस्टीट्यूट से जुड़ी अहम जानकारियां स्टूडेंट्स के साथ साझा की।
सेमिनार में अमृता विश्व विद्यापीठम्् के एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, डायरेक्टर ऑफ एडमिशंस एंड एकेडमिक आउटरीच डॉ। शौर्य कुट्टपा ने कहा कि सक्सेस पाने के लिए आपको आराम से बचना होगा। हार्ड वर्क पर फोकस करना होगा। अगर आपके पास हार्ड वर्क, सेल्फ लीडरशिप और विल पावर है तो आपको करियर ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में भी सफलता मिलेगी। मगर सेल्फ लीडरशिप के लिए हमारी विल पावर का स्ट्रांग होना बेहद जरूरी हैं। जीवन में किसी भी चीज को पाने के लिए ये सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि कई बार जीवन में ऐसा वक्त आता है, जब आपका हौसला टूटने लगता है लेकिन आपकी विलपावर स्ट्रॉग है तो आप खुद को प्रेरित करके फिर आगे बढ़ जाते हैैं।
लक्ष्य पर फोकस हो
सेमिनार में बेस्ट मेमोरी अवार्डी बाए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डर डॉ। तुषार चेटवानी ने कहा कि अगर आप किसी बुक को पढ़ नहीं पाते या समझ नहीं पाते तो वो राइटर की नहीं, आपकी समस्या हैक्योंकि आपका उस पर फोकस नहीं है, उसके लिए विलपावर की आवश्यकता होती है। अपनी विलपावर को इस स्तर पर स्ट्रांग करें कि जब भी फोकस आउट हो तो वो आपके काम आए। हमेशा 100 प्रतिशत लॉजिकल रहना भी सही नहीं हैैं, इससे जिंदगी बहुत बोरिंग हो जाएगी। खुद की भावनाओं और तर्कों का सही मेल करते हुए खुद को संतुलित रखने की कोशिश करें। वहीं उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको थोड़ी दिमागी कसरत भी करनी पड़ेगी। बेहतर होगा कि आप अपना लक्ष्य पेपर पर लिखकर उससे जुड़ी चुनौतियां भी साथ में लिख लें। इसके बाद आपको उन चुनौतियों से लडऩे की तैयारी करनी हैैं, जो आपके रास्ते में आने वाली हैैं। उन्होंने टिप्स देते हुए कहा कि सबसे पहले खुद को सीधे बैठाना सिखाए, क्योंकि इसके बाद सीधे बैठकर दूसरों को सुनने व देखने में 20 गुणा का अंतर आ जाता है। उन्होंने प्रैक्टिकल गेम इमेज स्टोरी के जरिए विभिन्न शब्दों की सूची को सीरिज वाइस याद करने की जानकारी भी स्टूडेंट्स को दी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सीखें
सेमिनार में एक्सपर्ट व स्पीकर रोहन पिल्लई ने कहा कि बदलते दौर में हम सबको बदलती हुई टेक्नोलॉजी के साथ बदलने की जरूरत है। बदल न सकें तो कम से कम टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड तो होना ही पड़ेगा, ये वक्त की डिमांड है। वर्तमान समय में हम सभी नें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग के बारे में सुना ही होगा। लेकिन, क्या आप सभी इन शब्दों को समझते हैं कि ये क्या है? सरल भाषा में बताएं तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर विज्ञान का एक क्षेत्र है जो एक कंप्यूटर सिस्टम बनाता है। जो मानव बुद्धि की नकल कर सकता है। यह दो शब्दों आर्टिफिशियल और इंटेलिजेंस से बना है, जिसका अर्थ है मानव निर्मित सोच और शक्ति। इसलिए हम ये कह सकते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग करके हम ऐसा बुद्धिमान सिस्टम बना सकते हैं जो मानव बुद्धिमत्ता का अनुकरण कर सके। उन्होंने कहा कि जैसे सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद मोबाइल और तेज काम करने लगता है वैसे ही मैैं आपके दिमाग का सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए आया हूं। उन्होंने बताया कि आज के वक्त में करियर को लेकर काफी ऑप्शन हैैं। अब आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी फील्ड में करियर बना या चुन सकते हैैं।