शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करेगी ग्रीन बेल्ट
मेरठ (ब्यूरो)। इस पार्किंग से जाम की समस्या दूर होगी। नगर निगम अपनी निर्धारित पार्किग स्थलों के साथ-साथ शहर के प्रमुख चार मार्गों पर ग्रीन बेल्ट पर पार्किंग की जगह विकसित करेगा। इस ग्रीन बेल्ट की खासियत यह होगी कि यहां ग्रीन बेल्ट के साथ ही बीच -बीच में वाहन पाॄकग की जगह छोडी जाएगी। इससे शहर की सड़कें हरी भरी होने के साथ साथ जाम से मुक्त हो जाएंगी। इन ग्रीन बेल्ट के आसपास वेंडरों को नही खड़ा होने दिया जाएगा और इन पार्किंग पर शुरुआत में निगम किसी प्रकार का शुल्क नही लगाएगा।
औषधीय पौधों से होगी तैयार
शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नगर निगम ग्रीन बेल्ट में आक्सीजन उत्पादन करने वाले पौधे और औषधीय पौधों को लगवाएगा। ताकि इन जगह पर मार्निंग वॉक के तौर पर भी प्रयोग किया जा सके। इसके साथ ही इस ग्रीन बेल्ट का निर्माण इस तरह कराया जा रहा है कि इसमें बीच बीच में दोपहिया व चौपहिया वाहन भी खड़े हो सकें। इसके लिए निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। निर्माण विभाग इस योजना के तहत सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट बनाने की डिजाइन तैयार कर उस पर काम भी शुरु कर दिया है।
लोहे की जाली लगाई जाएगी
ग्रीन बेल्ट बनाने और उसके रखरखाव के लिए निगम ने करीब पांच करोड़ रुपये 15वें वित्त आयोग के मद से पूरा करेगा। एक वाहन पाॄकग में लगभग आठ से 10 कार खड़ी करने की जगह तैयार की जाएगी। यहां ग्रीन बेल्ट को कवर करने के लिए लोहे ही जाली लगाई जाएगी।
1. एल ब्लाक तिराहे से तेजगढ़ी चौराहे तक
इस सड़क पर पीवीएस माल साइड करीब 1900 मीटर लंबाई में ग्रीन बेल्ट विकसित होगी। इसमें कुल सात स्थानों पर वाहन पाॄकग की जगह छोड़ी जाएगी। 2. कमिश्नरी आवास चौराहे से जेलचुंगी तक
इस सड़क के दोनों तरफ 2200 मीटर लंबी ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। इसमें आठ स्थानों पर वाहन पाॄकग की जगह छोड़ी जाएगी। 3. एल ब्लाक तिराहे से पीएसी ग्राउंड तक
हापुड़ रोड के एक किनारे पर करीब 660 मीटर लंबाई में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। यहां छह स्थानों पर वाहन पाॄकग के लिए जगह छोड़ी जाएगी। 4. गंगानगर डिवाइडर रोड किनारेे
इस रोड पर सड़क के किनारे करीब 2225 मीटर लंबी ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। सड़क के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट होगी। इसमें भी कुल आठ स्थानों पर वाहन पाॄकग की जगह छोड़ी जाएगी।
शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए ग्रीन बेल्ट में पार्किंग का विकल्प तलाशा जा रहा है। कई जगह जहां ग्रीन बेल्ट में पार्किंग संभव है वहां पार्किंग की सुविधा दी जाएगी।
ब्रजपाल सिंह, सहायक नगरायुक्त