स्वस्थ भारत मिशन के तहत बदलेगी माधवपुरम की सूरत 10 करोड़ रुपए का बजट ग्रीन बेल्ट डेवलप करने के लिए पास


मेरठ ब्यूरो। नए साल में सिटी में डेवलपमेंट की नई इबारत भी लिखी जाएगी। न्यू ईयर में कई महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर दिखेंगी। खासतौर पर माधवपुरम में अब जल्द ही अच्छे दिन आएंगे। दरसअल, माधवपुरम की अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए निगम ने पहल शुरू कर दी है। अब ग्रीन बेल्ट के डेवलपमेंट के लिए करीब 10 करोड़ रुपए का पास किया गया है। इससे माधवपुरम की हालत में सुधार होगा। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही माधवपुरम को डेवलपमेंट का गिफ्ट मिलेगा। पार्क और पार्किंग की सुविधा उम्मीद है कि न्यू ईयर में माधवपुरम में अच्छे दिन की शुरूआत होगी। इसके लिए डेवलपमेंट का ब्लूपिं्रट तैयार किया गया है। निगम की योजना है कि माधवपुरम के सौंदर्यीकरण के लिए ग्रीन बेल्ट को पूरी तरह हरियाली से विकसित किया जाएगा। साथ ही पार्क और पार्किंग की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। किड्स पार्क भी बनेगा
ग्रीन बेल्ट में खेलने के लिए भी विशेष इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए किड्स पार्क की व्यवस्था होगी। इतना ही नही निगम की योजना के अनुसार इस ग्रीन बेल्ट के साथ कारों की पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए करीब 150 कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था निगम द्वारा प्रस्तावित है। इसके लिए सरकार द्वारा नामित सीएंडडीएस ने लेआउट भी जारी कर दिया है। गंदगी से मिलेगा छुटकारा इस डेवलपमेंट से न्यू ईयर में माधवपुरम में गंदगी और जलभराव से छुटकारा मिलेगा। बरसात के मौसम में माधवपुरम की सड़क से लेकर ग्रीन बेल्ट और पार्क जलभराव से जूझते हैं। इतना ही नही जलभराव के कारण यहां की मेन रोड पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। ऐसे में इस समस्या से निजात के लिए नगर निगम ने गत सप्ताह 10.20 करोड़ रुपये की लागत से माधवपुरम में सड़क और ग्रीन बेल्ट निर्माण की योजना तैयार की है। सड़कों की हालत सुधरेगी


हालांकि, माधवपुरम में गंदगी और कूड़े के ढेर के कारण ग्रीन बेल्ट का बुरा हाल है। बीते दिनों अधिकारियों ने भी इसकी हालत देखकर नाराजगी जताई थी। आवास विकास की अधूरी योजना माधवपुरम को नगर निगम के दायरे मेें शामिल हुए भले ही 20 साल से अधिक हो गए हों लेकिन इस प्रमुख कालोनी के लोगों को यहां बेसिक सुविधाएं तक नही मिल पा रही है। ऐसे में अब नगर निगम ने एक बार फिर माधवपुरम के दिन बहुरने की कवायद शुरु की है। हालांकि 20 साल से लगातार आवास विकास और नगर निगम अपनी अधूरी योजनाओं के माधवपुरम की ग्रीन बेल्ट और सड़कों की मरम्मत कर रहा है ऐसे में एक बार फिर इस योजना के लिए 10 करोड़ का बजट निगम ने निर्धारित किया है। इससे सड़कों की हालत में भी सुधार होगा। ये है योजना - दिल्ली रोड स्थित हनुमान मंदिर माधवपुरम से अंजुम पैलेस तक गारंटी वाली व्हाइट टॉपिंग सड़क बनेगी - माधवपुरम की ग्रीन बेल्ट पर पौधारोपण, किडस पार्क, पार्किंग और नर्सरी को विकसित किया जाएगा। - ग्रीन बेल्ट के साथ 54.21 लाख रुपये की लगात से 150 कारें खड़ी करने की क्षमता वाली पार्किंग बनाई जाएगी - नगर निगम ने इसके लिए सीएंडडीएस से लेआउट तैयार कराया है। माधवपुरम में सड़क के बीच वाली सड़क पर ग्रीन बेल्ट का सुधार किया जाएगा। इसमें जगह जगह गंदगी, गोबर फैला हुआ है इस जगह को पार्किंग, पार्क आदि के लिए उपयोग किया जाएगा। - देवेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता नगर निगम

Posted By: Inextlive