शौर्य संचलन में दिखी देशभक्ति की झलक
मेरठ, (ब्यूरो)। शौर्य संचलन के दौरान भारत माता की जय, जय श्रीराम व हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। हाथों में भगवा ध्वज थामे स्वयं सेवक व विहिप कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह दिखा। इस दौरान वह साउंड सिस्टम पर बजते देशभक्ति के गीतों से भी गदगद दिखे। संचलन के दौरान लहराती ध्वजाओं से हापुड़ अड्डा की ओर जाने वाली सड़क भगवा रंग में रंग गई। इससे पहले जिमखाना मैदान में संचलन की शुरुआत विहिप के मठ मंदिर प्रमुख व गगोल तीर्थ के शिवदास महाराज व स्वामी महेंद्रदास महाराज समेत विहिप के अन्य पदाधिकारी ने मां भारती व भगवान हनुमान के चित्र पर पुष्प और दीप जलाकर शुरुआत की।
निकला शौर्य संचलन
विहिप का शौर्य संचलन जिमखाना मैदान से निकलकर ईव्ज चौराहा, हापुड़ रोड, इंदिरा चौराहा, सूरजकुंड पार्क तक हुआ। जिसमें सबसे आगे वाहन पर संत व विहिप के पदाधिकारी और पीछे महापुरुषों की झांकी व पीछे पैदल चल रहे सैंकड़ों स्वयंसेवकों का दल शामिल था। इस दौरान इंदिरा चौराहा पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया।