बेटियों आत्मनिर्भर बनो, तभी समाज बदलेगा
मेरठ ब्यूरो। कार्यक्रम अधिकारी मीनू शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ। अनुभूति चौहान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य स्वयं जागरूक होना एवं लोगों को पर्यावरण स्वच्छता महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। डॉ चौहान ने स्वयं सेविकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि खासतौर पर बेटियों को सेल्फ डिपेंडेंड होना चाहिए, यहीं नहीं उनको आत्मरक्षा के गुर भी आने चाहिए। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय जाहिदपुर के प्रिंसिपल एवं शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। देशभक्ति के गीत गाए
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कार्यक्रम अधिकारी मीनू शर्मा ने किया। उन्होनें भी सभी को उनके अधिकारों के प्रति प्रेरित किया। इसके साथ ही स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्य गीत एवं राष्ट्रीय गान गाया। सभी ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम अधिकारी मीनू शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को विशेष शिविर में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होनें विभिन्न समूहों में दायित्व को वितरित किया। कार्यक्रम में दिनेश कुमार युवराज धर्मवीर सभी का सहयोग रहा। शिविर में 50 स्वयं सेविकाओं एवं स्कूल के अनेक छात्र छात्राओं ने प्रतिभागीता की।