इस्माईल गल्र्स पीजी कॉलेज की छात्राओं ने पौधों को बचाने का लिया प्रण।

मेरठ (ब्यूरो)। मेरी माटी मेरा देश मुहिम के तहत इस्माईल गल्र्स पीजी कॉलेज की छात्राओं ने पौधे लगाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा प्राथमिक विद्यालय फफूंदा में 75 पौधे लगाकर वाटिका कुंज गई। जिसमें तीनों इकाइयों के स्वयं सेविकाओं के साथ साथ स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया। इसके अतिरिक्त सेवा निवृत्त आर्मी ऑफिसर श्याम सिंह की पत्नी सुरेश, मांगेराम एवं ग्राम प्रधान अंजू को प्रतीक चिह्न एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ। नेहा ने पौधे लगाने का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन, हवा, फल-फूल, सब्जियां, लकड़ी, दवाएं आदि विभिन्न चीजें मिलती है। पौधे हमारे पर्यावरण को बनाने में भी सहयोग करते हैं, इसलिए इनको लगाना चाहिए।

पौधों की देखभाल जरूरी
इस असवर पर डॉ। एकता चौधरी ने कहा पौधों को हम हर साल लगाते हैं। न जाने कितनी संस्थाएं पौधे लगाती हैं लेकिन इन पौधों को लगाकर सब भूल जाते हैं। जिससे पौधे जल्द ही खराब हो जाते हैं। ऐसे में प्रकृति को इससे बहुत नुकसान हो रहा है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि हमें पौधे लगाने चाहिए और प्रण लेना चाहिए इनकी सुरक्षा जीवनभर करेंगे। उन्होंने कहा हमें इस प्रण को पूरा भी करना चाहिए जबतक जीवित है उनकी रक्षा अपने परिवार की तरह करनी चाहिए।

खुद से ज्यादा केयर करेंगे
मीनू शर्मा ने कहा पौधे ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, हमें जिस दिन ये बात समझ आ जाएगी तो हम पौधों की खुद से ज्यादा केयर करेंगे। उन्होंने कहा जब हम पौधों की केयर करेंगे तो वो प्रकृति की केयर करेंगे। इसलिए पौधों की केयर करें ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी क्रमश: डॉ। नेहा सिंह, डॉ। एकता चौधरी एवं मीनू शर्मा ने संपूर्ण कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व किया ।इसके साथ ही दिनेश एवं धर्मवीर का भी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive