छात्राओं को बीमारियों से बचने के टिप्स दिए
मेरठ ब्यूरो। सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मिलेनियम पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान छात्राओं को सेनेटरी पैड के लाभ बताए। छात्राओं को बताया कि इसके उपयोग से वे किस प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। सेनेटरी पैड बांटे इस दौरान संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडेय ने छात्राओं को बताया कि फंगल इंफेक्शन को कम करने के लिए मासिक धर्म के दौरान सैनिटरी पैड का उपयोग करें। मलियाना अध्यक्ष दीपा भारद्वाज ने सभी छात्राओं से अपने दैनिक जीवन मे सैनिटरी पैड का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही सभी को सोफी सैनिटरी पैड भी बांटे। ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल वीके गुप्ता व डायरेक्टर सतीश सहगल का सहयोग रहा। इस अवसर पर संस्था से सचिव अशोक शर्मा व उपाध्यक्ष दिव्यांश टंडन , साधना गोयल नीतू शर्मा शिखा शिक्षिकाएं मौजूद रही।