शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला कॉलेज में रोजगार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर करियर काउंसलिंग की गई। इसमें विशिष्ट अतिथि करियर काउंसलर डॉ। सुमन मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग आईएनपीजी कॉलेज सीसीएसयू मेरठ के पुस्तकालय अध्यक्ष प्रभारी ललित कुमार भी मौजूद रहे।


मेरठ (ब्यूरो)। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला कॉलेज में रोजगार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल प्रो। डॉ।अंजू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ। सुमन मिश्रा ने हिन्दी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर अपना व्याख्यान दिया।उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा की जानकारी होना सभी छात्राओं के लिए नितांत आवश्यक है। जिससे आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है।भाषा शैली प्रभावशाली हो उन्होंने कहा कि भाषा चाहे कोई भी हो भाषा शैली का प्रभावशाली होना नितांत आवश्यक है। जिससे आप अपनी बात को आत्मविश्वास के साथ रख सकती हैं। भाषा दिलाती है नौकरी


डॉ। सुमन ने कहा कि छात्राएं नौकरी का चयन करने के लिए अपने विद्यार्थी जीवन से आगे बढ़ती हैं वहां उन्हें प्राय प्रत्येक नौकरी में साक्षात्कार देना होता है। जहां मुख्यता उनकी विषयगत ज्ञान के साथ संप्रेषण शैली का भी मूल्यांकन किया जाता है और जो भी विद्यार्थी जितनी प्रभावशाली ढंग से अपनी बात को रखना जानता है उसी को किसी भी नौकरी में वरीयता दी जाती है।तो छात्राओं के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह शिक्षा अर्जन करने के साथ ही संप्रेषण शैली पर भी विशेष ध्यान दें। योजनाओं की जानकारी दी

उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में संप्रेषण शैली की मुख्य भूमिका होती है। इसके बाद काउंसलर ललित कुमार, लाइब्रेरियन ने सेवायोजन विभाग की संचालित योजनाओं एवं पोर्टल पर पंजीकरण करने के बारे मे विस्तार से बताया। ये लोग रहे मौजूद प्रिंसिपल डॉ। अंजू सिंह ने सभी स्टूडेंट्स को कार्यशाला में उपस्थित होने के साथ-साथ व्याख्यान से कुछ सीखने और उसको अमल करने की प्रेरणा देते हुए कार्यशाला के सफलतापूर्वक संपन्न होने की शुभकामना दी।कार्यक्रम में डॉ। ऊषा साहनी, डॉ।भावना सिंह,डॉ।आशीष पाठक, डॉ। विकास कुमार एवं डॉ।डेज़ी वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive