कैंचियान से कूड़ा तक नहीं उठता, वैसे कहते हैैं इसे इंडस्ट्रीयल एरिया
मेरठ (ब्यूरो)। कैंची कारोबार के साथ ही इस क्षेत्र में पिछले 40 साल से अस्तित्व में आए बुनकर नगर इंडस्ट्रीयल एरिया और करीब 10 साल पहले विकसित हुआ शादी महल इंडस्ट्रीयल एरिया भी गलियों में ही संचालित हो रहा है। यहां करीब 80 से अधिक छोटी-बड़ी इंडस्ट्रीज संचालित हो रही हैं। बावजूद इसके बुनकर, प्रिंटिंग और आयरन कारोबार से जुड़े कारोबारियों के लिए सीवर लाइन, कूड़ा कलेक्शन, पेय जल, साफ सफाई तक की बेसिक सुविधाएं उपलब्ध नही हैं।
फैक्ट्सकरीब 65 साल पहले श्यामनगर में शुरू हुआ कैंची का कारोबार
करीब 40 साल पहले श्यामनगर में शुरू बुनकर उद्योग
करीब 10 साल पहले शादी महल इंडस्ट्रीयल एरिया हुआ विकसित
इन तीनों प्रमुख इंडस्ट्रीयल एरिया में 80 से अधिक छोटी-बड़ी इंडस्ट्रीज का हो रहा संचालन
यह हैं समस्याएं
ट्रांसपोर्टेशन के लिए चौड़ी सड़कों का अभाव
साफ-सफाई के लिए कूड़ेदान तक की व्यवस्था नहीं
जगह-जगह कूड़े का ढ़ेर, गंदगी
नालियों में जलभराव
सीवर लाइन तक की व्यवस्था नही
मो। खालिद, सीजर्स हाउस कंपनी
जल निकासी के लिए सीवर लाइन नहीं है। नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। जिस कारण से फैक्ट्रियों का पानी गलियों में ही भर जाता है।
परवेज अहमद, सोमा सीजर्स कंपनी
आमिर जमाली, कारोबारी हमारे क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या ट्रांसपोर्टेशन की है। संकरी गलियां होने के कारण माल बाहर भेजने के लिए रिक्शा या ठेले का प्रयोग करना पड़ता है।
हाजी सलीम, एचएम इंटरप्राइजेज