गंगा स्वच्छता के लिए गंगा पद यात्रा शुरू
मेरठ (ब्यूरो)। गंगा तथा गंगा घाट को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से बूूंद फांउडेशन के तत्वाधान में गंगा संदेश पद यात्रा का बुधवार को शुभारंभ किया गया। इस यात्रा के तहत मेरठ से मकदूमपुर तक बंूद फाउंडेशन के सदस्य पैदल यात्रा कर जगह-जगह गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।
बेगमपुल से शुभारंभबूंद फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह आठ बजे गंगा संदेश पदयात्रा का शुभारंभ औद्यडऩाथ मंदिर में दर्शन के साथ किया गया। इसके बाद यात्रा बेगमपुल, कचहरी, गंगानगर, इंचौली, मवाना होते हुए मकदुमपुर गंगा घाट तक 6 जुलाई को पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में पढऩे वाले सभी स्कूल कॉलेजो में गंगा तथा गंगा घाट को स्वच्छ रखने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। साथ ही सभी को गंगा शपथ दिलाई जाएगी।
एमआईईटी में किया जागरुक
जागरूकता का पहला पड़ाव गंगा नगर स्थित एमआईईटी कॉलेज से शुरू किया गया। जिसमें गंगा की स्वच्छ और संरक्षित के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया व शपथ दिलाई। इस यात्रा में विज्ञान क्लब के दीपक शर्मा, सोनू शर्मा, रवि कुमार, सुरजीत सिंह, दीपक कुमार, मानवी, सिमरन कर्दम और खुशी शामिल रहेंगे।