- सातवें दिन सभी विधानसभाओं में 24 दलीय-निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया नामांकन

-शहर सीट से बसपा प्रत्याशी पंकज जौली और भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने दूसरे दिन भी किया नामांकन

Meerut: जनपद की सात विधानसभाओं में नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन 24 सपा-कांग्रेस, बसपा, भाजपा समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया। शहर सीट पर भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत बाजपेयी और बसपा प्रत्याशी पंकज जौली ने दूसरे दिन भी नामांकन किया। प्रात: 10 बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया शाम 5 बजे तक जारी रही। डीएम बी चंद्रकला ने देर शाम सभी आरओ/एआरओ के साथ बैठक कर नामांकन संबंधी दिशानिर्देश दिए साथ ही नामांकन की स्थिति का परीक्षण किया।

जमकर हुए नामांकन

48, मेरठ शहर

-सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी पुत्र यासीन, निवासी-जैदी फार्म हाउस ने नामांकन किया।

-निर्दलीय प्रत्याशी राजेश मोहन पुत्र ब्रजमोहन, माधोनगर, हापुड़ रोड ने नामांकन किया।

-शिवसेना प्रत्याशी धीरज गोयल पुत्र मदनलाल गोयल ने नामांकन किया।

-निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना गौतम पत्‍‌नी मोहम्मद असलम ने नामांकन किया।

-भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत बाजपेयी और बसपा प्रत्याशी पंकज जौली ने दोबारा नामांकन किया।

49, मेरठ दक्षिण

-शिवसेना प्रत्याशी, चहल सिंह।

-निर्दलीय, होशियार सिंह।

47 मेरठ कैंठ

-बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र सोलंकी पुत्र किशन सिंह, निवासी-डिफेंस एन्क्लेव, कंकरखेड़ा

-राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रत्याशी सतीश चंद्र पुत्र गेंदा सिंह, निवासी-जागृति विहार।

-यूडीएफ प्रत्याशी लोकेश न्यायी पुत्र श्रीराम सिंह, निवासी-कंकरखेड़ा

-निर्दलीय डॉ। नरेश चंद्रा पुत्र बीडी मित्तल, निवासी-मवाना, मेरठ

-भाजपा प्रत्याशी सत्यप्रकाश अग्रवाल पुत्र स्व। नत्थू सिंह, निवासी-महावीर जी नगर, मेरठ।

-हिदुस्थान निर्माण दल प्रत्याशी किशन कुमार यादव पुत्र शिवलाल यादव, निवासी-नगला ताशी।

-शिवसेना, जिलेसिंह पुत्र ब्रह्मापुर, निवासी-शाहपुर।

46 किठौर

-भाजपा प्रत्याशी, सत्यवीर त्यागी पुत्र जसवन्त त्यागी, सेक्टर-39, नोएडा।

-सपा प्रत्याशी, शाहिद मंजूर पुत्र मंजूर अहमद, निवासी-किठौर मेरठ।

43 सिवालखास

-निर्दलीय, सुभाष पुत्र श्री रामेश्वर, निवासी-रोहटा, मेरठ

-समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हाजी गुलाम मोहम्मद पुत्र सादक, निवासी-नगला कुंभा, सिवालखास।

44 सरधना

-सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान पुत्र ज्ञानेन्द्र निवासी गडीना मवाना मेरठ।

-भाजपा प्रत्याशी संगीत सिंह सोम पुत्र ओमवीर निवासी- आलमगीरपुर, फरीदपुर सरधना।

-बसपा प्रत्याशी मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद याकूब, निवासी-1113, सराय बहलीम, मेरठ।

-ममता निवासी ख्वाजापुर कुशवाहा सरधना (यूडीएफ)

45 हस्तिनापुर (सुरक्षित)

-सपा प्रत्याशी, प्रभुदयाल वाल्मीकि पुत्र ओमप्रकाश निवासी 394/1 मोहल्ला हीरा लाल मवाना।

-भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटीक पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी अंबेडकर नगर, फलावदा।

-रालोद प्रत्याशी, कुसुम पत्‍‌नी संदीप प्रधान, निवासी-फंफूडा तहसील व जिला मेरठ।

Posted By: Inextlive