मेरठ। सोमवार को विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा गजरौला और बड़ा गांव में नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। चेरयमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत' मिशन को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ वेंकटेश्वरा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल दिसंबर 2022 तक यूपी के 600 से अधिक गांव में नि:शुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर लगाएगा।


मेरठ, (ब्यूरो)। वहीं दूसरी ओर डॉ। राजीव त्यागी ने कहा कि क्रिटिकल केयर, ट्रॉमा, विभिन्न प्रकार की जटिल ऑपरेशन, डायलिसिस समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

यह रहे मौजूदइस अवसर पर डॉ। प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सीओओ डॉ.अरशद इकबाल, डॉ। शमशाद अली, कुलदीप सिंह, सूरजपाल, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, फहीम, अंकित मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive