सिटी के सौंदर्यीकरण को लेकर कई प्रयास किए जाते हैं लेकिन देखरेख और रखरखाव न होने से उन पर चोरों की नजर रहती है।

मेरठ (ब्यूरो)। चाहे पब्लिक टॉयलेट के टैब हो या फिर स्ट्रीट लाइट चोर हर दिन उन्हें पार कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला शहर के चौराहों के फव्वारों का। सिटी के करीब पांच चौराहों से फव्वारे और उनकी मोटर तक चोर उड़ा ले गए। बावजूद इसके, नगर निगम को इस बारे में जानकारी तक नहीं हुई। इन फव्वारों की कुल कीमत करीब 7 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। अब मामला सामने आने पर नगरायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं।

सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट में सेंधमारी
गौरतलब है कि छह महीने पहले स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर निगम ने सिटी के चौराहों का सौंदर्यीकरण किया था। खूबसूरती बढ़ाने के लिए फव्वारों का भी संचालन किया था। फव्वारों का निर्माण कर उनको रंग बिरंगी लाइट और म्यूजिक सिस्टम के साथ संचालित करना था। अब फिर सौंदर्यीकरण के तहत सिटी के चौराहों पर लगे फव्वारों को संचालित करने की योजना बनाई गई। उन्हें अपडेट करने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन जब इन फव्वारों को देखा गया तो फव्वारों के अंदर लगे पंप, मोटर और लाइट गायब मिली।

चोरी हो गई लाखों की मोटर
चौराहों पर फव्वारों को चालू करने के लिए जब दोबारा बजट बनाकर जलकल विभाग ने नगर निगम को भेजा तो मामला संज्ञान में आया। बजट में फव्वारों पर मोटर, पंप और लाइट के लिए बजट मांगा गया था। जब इसके बारे में जानकारी ली गई तो जलकल अभियंता ने जानकारी दी कि कुछ चौराहों पर पंप, मोटर और लाइट नही हैं और कुछ पर खराब हो गई हैं। चोरी होने की जानकारी मिलते ही नगर निगम में हडकंप मच गया। फव्वारों के संचालन के लिए लगाए गए मोटर और पंप की कीमत 2 से 2.50 लाख रुपए बताई जा रही है। कुल पांच से सात लाख रुपए के पंप और मोटर गायब होने से फव्वारा गायब होने से नगरायुक्त ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी।

इन चौराहों से चोरी हुए फव्वारे
कमिशनरी चौराहा
हापुड अड्डा
घंटाघटर टाउन हॉल
मेट्रो प्लाजा
अंबेडकर पार्क कचहरी

इन चौराहों पर लगे थे फव्वारे
मेरठ कालेज, कमिशनरी चौराहा
चौ चरण सिंह पार्क
हापुड अड्डा
घंटाघटर टाउन हॉल
मेट्रो प्लाजा
अंबेडकर पार्क कचहरी
कचहरी चौराहा

इस मामले में जांच अभी जारी है। अधिकतर फव्वारे काफी पुराने हो गए थे और लंबे समय से बंद थे। ऐसे में उनकी मॉनीटरिंग भी नही हो रही थी। अब जांच की गई तो अधिकतर फव्वारों के पंप, मोटर गायब मिले थे।
दुष्यंत कुमार, अभियंता जलकल

Posted By: Inextlive