मेरठ। भाजपा शासनकाल में किसी भी गरीब को भूखा न सोना पड़े। इसके लिए कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसके तहत लोगों को फ्री में गेहूं व चावल का वितरण किया गया। रविवार से पात्र राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल के साथ सस्ता गल्ले की दुकानों पर नमक चना और सोयाबीन का रिफाइंड भी फ्री में दिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों ने राशन कार्ड धारकों को योजनांतर्गत राशन उपलब्ध कराकर योजना की शुरूआत की और अन्न महोत्सव का शुभारंभ किया। राशन पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।


मेरठ, (ब्यूरो)। कोरोना काल के चलते सभी राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा था। उत्तर प्रदेश सरकार ने अब गेहूं चावल के साथ एक किलो चना, एक किलो रिफाइंड और एक किलो नमक भी फ्री में उपलब्ध कराने की योजना की रविवार से शुरू हुई।

फ्री में राशन वितरित
खाद्य विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार की योजनांतर्गत फ्री में राशन दिए जाने के लिए राशन डीलरों को आदेश दिए थे। जिसके तहत सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने अपने संसदीय क्षेत्र स्थित कैंट विधानसभा के साबुन गोदाम क्षेत्र में सस्ते गल्ले की दुकान पर राशनकार्ड धारकों को फ्री में राशन वितरित किया। इस दौरान उन्होंने पांच पात्र राशन कार्ड धारकों को राशन दिया। राशन पाकर उपभोक्ताओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान सांसद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा शासन काल में कोई भी गरीब भूखा न सोये। इसके लिए देश और प्रदेश सरकार पूरा प्रयास कर रही है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है। इसके अलावा विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने भी अपने विस क्षेत्र कैंट विधानसभा में विभिन्न राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराकर योजना का लाभ दिया। इस मौके पर विभिन्न लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive