मेरठ। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को विक्टोरिया पार्क से नई दिल्ली के लाल किले तक युवा प्रतिभागियों ने तिरंगा यात्रा प्रारंभ की। डीएम के. बालाजी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मेरठ, (ब्यूरो)। इस अवसर पर आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर लोगों को एकता का संदेश भी दिया गया। तिरंगा यात्रा में 38 बाइक पर 75 युवा प्रतिभागी सवार होकर पूरे उत्साह के साथ लाल किले के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर आर्मी बैंड ने कदम-कदम बढ़ाए जा सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति भी दी। यात्रा के साथ पुलिस एस्कॉर्ट और एंबुलेंस की गाड़ी भी भेजी गई।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डीएम के। बालाजी, अपर आयुक्त मेघा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी एस। चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीद स्मारक पर केंद्रीय मंत्री डॉ। संजीव कुमार बालियान व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अखंड ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही, केंद्रीय मंत्री ने शहीद स्तूप व शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर राज्यमंत्री डॉ। संजीव कुमार बालियान ने कहा कि मेरठ का राजकीय स्वतंत्रता संग्राम पश्चिम प्रदेश मेें नंबर वन है।

इतिहास को जानने का मौका
राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन से आमजन को अपने गौरवशाली इतिहास को पुन: जानने का अवसर मिला है। इस प्रकार के आयोजन से देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर और बलिदानी लोगों के बारे में भी जानकारी मिलती है।

क्रांतिपथ का शिलान्यास
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा मेरठ क्रांति पथ का शिलान्यास भी किया गया। यह क्रांति पथ लगभग 4.1 किमी का है, जिससे 1857 की क्रांति से जुड़े 21 स्थलों को जोड़ा गया है।

ये हैं 21 स्थल
क्रांति से जोड़े गए इन 21 स्थलों में दिल्ली रोड, शहीद स्मारक, सदर बाजार, सदर थाना, पुलिस स्ट्रीट, वेस्ट एंड रोड, आफिसर्स मैस, काली पल्टन मंदिर, 20वीं नेटिव रेजिमेंट, एम।एच। रोड बंगला, सैन्ट्रल रेस्ट पाइं, 11वीं नेटिव रेजिमेंट, परेड ग्राउंड रेजिमेंट, थर्ड नेटिव लाईट रेजिमेंट, चाल्र्स डॉसन का घर, चार्लोट चैम्बर, बंगल नं।-241, कैप्टन एस।सी। क्रेज का घर, बर्न डाउन बंगला, मिलेट्री अस्पताल आदि शामिल हैैं।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर राज्यसभा संासद विजय पाल सिंह तोमर, विधायक सोमेन्द्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, डीएम के। बालाजी, नगर आयुक्त मनीष बंसल, अपर आयुक्त मेघा रूपम आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive