- मेरठ में बनाए गए हैं पांच सेंटर

Meerut कम्पार्टमेंट एग्जाम डेट पास आते ही स्टूडेंट ने तो तैयारी करनी शुरु कर दी है। वहीं सीबीएसई बोर्ड ने भी एग्जाम की तैयारी कर ली है। 16 जुलाई से शुरु होने वाले कम्पार्टमेंट एग्जाम में जहां एक ही दिन में इंटर के सभी सब्जेक्ट का पेपर हो जाएगा। 16 जुलाई से है सीबीएसई हाईस्कूल का एग्जाम 16 जुलाई से शुरु होकर 27 जुलाई तक चलेंगे। एग्जाम का समय सुबह 10:30 बजे का रखा गया है। एग्जाम का रिजल्ट भी अगस्त के सेकेंड वीक तक आने की उम्मीद जताई जा रही है।

मेरठ में बनाए गए है पांच सेंटर

एग्जाम के लिए मेरठ में पांच सेंटर बनाए जा रहे हैं। इनमें दीवान स्कूल, सिटी वोकेशनल, दो केंद्रीय विद्यालय और एक अन्य विद्यालय सेंटर बनने की बात हो रही है। जल्द ही सभी सेंटर डिकलेयर हो जाएंगे।

हाईस्कूल एग्जाम लिस्ट

16 जुलाई-मैथ्स, म्युजिक

20 जुलाई- ऑप्शनल कोर्स

21 जुलाई- इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर

22 जुलाई- साइंस थ्योरी

23 जुलाई- हिंदी कोर्स ए एंड कोर्स बी

24 जुलाई- सोशल साइंस, इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल टेक्नोलोजी

27 जुलाई- पंजाबी, पेंटिंग, कम्युनिकेशन संस्कृत, इनफॉरमेशन टेक्नोलोजी वहीं इंटर का एग्जाम 24 जुलाई तक

Posted By: Inextlive