खेत में चल रही थी तमंचा फैक्ट्री
मेरठ, (ब्यूरो)। एसएसपी के निर्देशन में 30 अक्टूबर को भावनपुर थाना प्रभारी क्षेत्र में फोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रुकनपुर ईंट भट्टïे के पास से अवैध तमंचे लेकर आने वाला है। सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। इस दौरान ईंट भट्टïे की तरफ से आ रहे व्यक्ति को पुलिस ने रोक लिया। चेकिंग में आरोपी के पास से साइलेंसर वाले दो तमंचे बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ईंट भट्टïे से दो सौ मीटर दूर गुफरान उर्फ पप्पू पुत्र इकलास निवासी ग्राम पिठलौकर थाना सरधना जिला मेरठ साथियों के साथ अवैध तमंचे बनाने का काम कर रहा है। जिससे वह तमंचे खरीदकर लाया है। इस पर पुलिस ने ईख के खेत की घेेराबंदी कर मौके से गुफरान सहित तीन अन्य आरोपियों को अवैध तमंचा बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
रात में जाते थे
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह रात में तमंचा बनाने का सामान ईख के खेत में लेकर जाते थे। जिसके बाद वहां तमंचा तैयार कर बेचने जाते थे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैैं। पहले भी वह अवैध तमंचा बनाने के आरोप में अन्य थानों से जेल भेजे जा चुके हैैं।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1. शहजाद पुत्र शकूर निवासी ग्राम भमबाडा थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर।
2. गुफरान उर्फ पप्पू पुत्र इकलास निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ।
3. शहजाद पुत्र मारूफ निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ।
4. खालिद पुत्र ईशाक निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ।
5. वारिस अली पुत्र इसाक निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर।
1. 06 तमंचे 315 बोर।
2. एक तमंचा .32 बोर।
3. एक तमंचा 12 बोर।
4. पांच खोखे 315 बोर।