स्टैग योद्धा और डीएवी में होगा फाइनल मुकाबला
मेरठ ब्यूरो। आईआईएमटी साकेत के मैदान 13 वें ऑल इंडिया अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सोमवार पहले सेमीफाइनल मैच में स्टैग योद्धा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। टीम ने 19 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए, टीम से प्रतीक ने 55, अरमान ने 44 और सज्ज्वल ने 30 रन बनाए। वहीं आहद, रितुराज और प्रज्ञा को 2-2 विकेट मिले। जवाब में जेएमएस क्रिकेट एकेडमी हापुड़ ने 19.1 ओवर में 170 रन ही बनाए पूरी टीम सिमट गई। टीम से प्रज्ञा ने 60, विपुल ने 30 और आरिश ने 28 रन बनाए। फईम को 4, जैद को 2, यश और उपलक्ष्य को 1-1 विकेट मिला। डीएवी ने जीता दूसरा मैच
दूसरे मैच में डीएवी ने टॉपस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 137 रन बनाए। टीम से आहान ने 50 , अराध्या ने 15 रन बनाए। वहीं शिव ने 2 और सूर्यांश और विपिन ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलन्दशहर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। टीम से प्रयांशु ने 84 और कृष ने 24 रन बनाए। वहीं अमान, हर्ष ने 2-2, आराध्य व आहान ने 1-1 विकेट लिया। मैच में मुख्य रुप से दीपक त्यागी, नवीन त्यागी व विनित त्यागी मौजूद रहे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि मंगलवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जो स्टैग योद्धा और डीएवी के बीच होगा। समापन व पुरस्कार वितरण 12 बजे आईटीआई के मैदान पर दीपक त्यागी फ्लाईट इंजीनियर इंडियन आर्मी व डॉ।विनीत त्यागी स्पोर्टस ऑफिसर डीएवी के द्वारा किया जाएगा।