शनिवार सुबह सफाई कर रहे एक निगम के सफाई कर्मचारी के साथ स्थानीय व्यापारी ने गाली गलौच और मारपीट कर दी। इस बात पर सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया।


मेरठ, (ब्यूरो)। पूर्वा शेखलाल निवासी मोहित पुत्र रजनीश निवासी सुबह कोतवाली क्षेत्र में अपना कार्य कर रहा था। तभी सफाई के दौरान धूल मिट्टी उडऩे पर स्थानीय निवासी महताब अपने घर से निकल कर आया और मोहित के साथ गाली गलौच करने लगा। मोहित ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि महताब ने उस पर लोहे की रॉड से वार कर दिया और उसकी गर्दन पकड़ ली। तभी वही के आस पास काम कर रहे सफाई कर्मचारी बीच बचाव में आए।

हंगामे के बाद हुई गिरफ्तारी
मामले की सूचना मिलने पर यूनियन के पदाधिकारी यूनियन के नेता कैलाश चंदोला के नेतृत्व में कोतवाली थाने पहुंच गए और हंगामा कर दिया। मामले की सूचना पर सीओ कोतवाली आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिख उसे गिरफ्तार जेल भिजवा दिया। इस दौरान कर्मचारी नेता टी सी मनोठिया, पार्षद चौधरी सुंदरलाल भुरंडा, दीपक मनोठिया, नरेश वेद, अजय चिंदलिया, नितिन मेहरोल आदि लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive