नवरात्रों के शुभ मुहूर्त में दर्शन देंगी देवी मां
- 29 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगा नवरात्रि उत्सव
- 29 मार्च को एक साथ होगी प्रथमा और द्वितीया मेरठ। देवी आस्था का पर्व चैत्र नवरात्रि इस बार 8 दिन रहेगा। शुरुआत 29 मार्च को होगी और उस दिन प्रतिपदा के साथ द्वितीया की तिथि भी रहेगी। वहीं 5 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। -2015-16 में भी चैत्र समापन नवरात्र आठ ही दिन के थे। -इसबार नवमी पर पुष्य नक्षत्र योग रहेगा। इसलिए अत्याधिक शुभ हैं, क्योंकि -इसी दिन रामनवमी भी है। भगवान राम का जन्म भी नवमी पर पुष्य नक्षत्र में ही हुआ था। -चैत्र नवरात्र के दिन गुड़ी पड़वा से विक्रम नवसंवत्सर 2074 का भी शुभारंभ है। -29 मार्च को रेवती नक्षत्र में चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा की शुरुआत होगी। -नवरात्रि की प्रतिपदा और द्वितीया तिथि एक ही दिन रहेगी।-28 मार्च को सुबह 8.33 बजे तक अमावस्या ही रहेगी।
-लेकिन अमावस्या तिथि सूर्योदय के साथ 29 मार्च से मानी जाएगी। - 29 मार्च को प्रतिपदा तिथि सुबह 7 बजे तक रहेगी। इसके बाद द्वितीया तिथि का आगमन हो जाएगा। -इस वजह से प्रथमा (प्रतिपदा) और द्वितीया एक ही दिन रहेगी। -घट स्थापना भी सूर्योदय से लेकर सुबह 7 बजे तक करना श्रेयस्कर रहेगा।(पंडित अरुण शास्त्री, श्रीधर त्रिपाठी, दीपक शर्मा से बातचीत पर आधारित.)