श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय का दशम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया दीक्षांत समारोह में यूजी/पीजी एवं पीएचडी के 1631 स्टूडेंट्स को मिली उपाधि।

मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी का दशम दीक्षांत समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इसमें यूजी, पीजी और पीएचडी के कुल 1631 मेधावियों को उपाधि प्रदान की गई। साथ ही दो दर्जन मेधावियों को स्वर्ण पदक, 23 छात्रों को रजत पदक और दो को कुलाधिपति पदक देकर सम्मानित किया गया।

देश के विकास में देंगे योगदान
श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के मेजर ध्यान चंद खेल परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह का शुभारंभ प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार, सांसद कंवर सिंह तंवर, कुलाधिपति सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, भारतीय विश्वविद्यालय संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ। डीएस चौहान, हिम्स के चेयरमैन आचार्य डॉ। मनीष, कुलपति प्रो कृष्ण कांत दवे ने कार्यक्रम की शुरुआत की। एनसीसी कैडेट्स और पीएसी के जवानों ने राष्ट्रीय गीत की धुन पर परेड को सलामी दी।

सभी मेधावियों को बधाई दी
कुलाधिपति डॉ। सुधीर गिरी ने कहा कि मेडल प्राप्त करने वाले सभी मेधावियों को बधाई। विश्वविद्यालय अपने परिवार, समाज, प्रदेश एवं राष्ट्र के विकास में सर्वोच्च योगदान देगा। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुल गीत का विमोचन हुआ। साथ ही यूनिवर्सिटी की पत्रिका सृजन का अनावरण किया गया। इस अवसर पर 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिला प्रशासन के साथ आंगनबाड़ी किट भेंट की।

Posted By: Inextlive