शहर में विकास के नाम पर अवैध निर्माण की बाढ़ सी आई हुई है. इस बाढ़ में शहर की हरियाली से लेकर कृषि योग्य जमीन तक बर्बाद हो रही है. लेकिन इस पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी उठाने वाला विभाग ही खुद इस तरफ से आंखें मूंदे बैठा है.

मेरठ (ब्यूरो)। शहर में विकास के नाम पर अवैध निर्माण की बाढ़ सी आई हुई है। इस बाढ़ में शहर की हरियाली से लेकर कृषि योग्य जमीन तक बर्बाद हो रही है। लेकिन इस पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी उठाने वाला विभाग ही खुद इस तरफ से आंखें मूंदे बैठा है या फिर यह कहें कि अपनी नजरें फेर कर अवैध निर्माण करा रहा है। कुछ ऐसे ही मामले सोशल प्लेटफार्मों पर लगातार जगह बना रहे हैं, लेकिन आलाधिकारी उन पर संज्ञान लेने के बजाए अनदेखी कर रहे हैं।

कृषि भूमि पर कट रही कॉलोनी
दरअसल शहर के आउटर एरिया गढ़ रोड पर दर्जनों कॉलोनियों के विकास का काम चल रहा है। इन कॉलोनियों की अनुमति और निगरानी की जिम्मेदारी एमडीए के पास है। कुछ कॉलोनियों को छोड़ दें तो अधिकतर कॉलोनियों को एमडीए की आंख में धूल झोंककर तैयार किया जा रहा है। इनका न तो नक्शा पास है और न ही किसी प्रकार की स्वीकृति विभाग द्वारा ली गई है। ऐसी ही एक कॉलोनी एमडीए के जोन-डी में गढ़ रोड स्थित गेसूपुर गांव के बाहर बनाई जा रही है। यह कॉलोनी काली नदी के पास कृषि भूमि पर काटी जा रही है। निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। प्लॉट की बिक्री भी शुरू हो गई है, लेकिन एमडीए के अधिकारियों ने इस कॉलोनी की सुध नहीं ली है।

जोनल अधिकारी पर संरक्षण का आरोप
समाजिक कार्यकर्ता कुलदीप शर्मा ने एमडीए के जोनल अधिकारी विपिन कुमार को शिकायत कर जांच की मांग की थी। लेकिन जांच के बाद भी कॉलोनी के संबंध में न तो कोई जवाब दिया गया और न ही काम रुकवाया गया। अब ट्विटर पर कुलदीप शर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए कमिश्नर, डीएम से मामले की जांच की मांग की है। ट्वीट में कुलदीप ने जोनल अधिकारी जोन-डी विपिन कुमार पर भी ऐसे अवैध निर्माणों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है। यह ऐसा पहला केस नहीं है। इससे पहले भी एमडीए के आला अधिकारियों पर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगता रहा है। हालांकि एमडीए द्वारा समय-समय पर सीलिंग की कार्यवाही की जाती रही है, लेकिन इसके बाद भी अवैध निर्माण पर रोक नहीं लग पा रही है।

शिकायत के बाद भी विभाग सोया
एमडीए की जोन-डी में ऐसी ही एक कॉलोनी की शिकायत अरुण तोमर ने आईजीआरएस पोर्टल पर की थी। इस शिकायत में गढ़ रोड के सिसौली से पंचगांव पट्टी को जाने वाले रास्ते पर बिना मानचित्र के अवैध कॉलोनी बनाकर प्रोपर्टी डीलिंग का ऑफिस भी खोले जाने का जिक्र किया है। शिकायत के बाद भी विभाग नहीं जागा। इतना ही नहीं विभाग के अधिकारियों को इस कॉलोनी की जानकारी तक नहीं।

मेन रोड पर बन रहा बाजार
इतना ही नहीं गढ़ रोड पर एपैक्स सिटी कॉलोनी के सामने मेन रोड पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। एक शिकायत पर इन दुकानों की जांच करने एमडीए टीम पहुंंची, लेकिन दुकानों का निर्माण नहीं रुका। बिना नक्शे, बिना स्वीकृति के मेन रोड पर दुकानों को काम जारी है।

वर्जन
पोर्टल के माध्यम से आने वाली शिकायतों पर तुरंत जांच व कार्यवाही की जाती है। गेसूपुर और पंचगांव पट्टी समेत अन्य शिकायतों की मौके पर जाकर जांच की जाएगी। अभी इनकी जानकारी नहीं है।
-विपिन कुमार, जोनल अधिकारी जोन-डी

Posted By: Inextlive