मेरठ पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम में एक्सप्रेसिव यूरोपिया फंक्शन संपन्न हुआ
मेरठ ब्यूरो। मेरठ पब्लिक स्कूल पल्लवपुरम में एक्सप्रेसिव यूफोरिया का अयोजन किया गया। इसमें हेरिटेज स्कूल, द आर्यास, पुलिस मॉडर्न स्कूल,जेएस एकेडमी ,एमआईईटी पल्लवपुरम, रोम्बस वल्र्ड स्कूल ,अशोका एकेडमी, मेरठ पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच, मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गल्र्स, मेरठ पब्लिक स्कूल गल्र्स स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल श्रद्धापुरी फस्र्ट स्टेप, मेरठ पब्लिक स्कूल वेद व्यास पुरी ,मेरठ पब्लिक स्कूल श्रद्धापुरी ने पार्टिसिपेट किया। अथक प्रयासों को सराहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के रचनात्मक और शैक्षणिक क्षमताओं को प्रोत्साहित करना था। मैनेजिंग डायरेक्टर केतकी सिंह शास्त्री ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। उनका स्वागत प्रिंसिपल मुक्ति मिनोचा ने किया। उन्होंने हमारे शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना की, जो हमारे शिक्षकों की मेहनत का सच्चा सम्मान है। प्रिंसिपल मुक्ति मिनोचा ने अपनी स्पीच में सभी का धन्यवाद किया।शिक्षकों का आभार जताया
उन्होंने कहाकि केतकी सिंह शास्त्री की उपस्थिति ने हमारे स्कूल की गतिविधियों को और भी प्रेरणादायक बना दिया। उन्होंने सभी शिक्षकों और स्टाफ के प्रति आभार जताया। उनकी कड़ी मेहनत ने इस सफलता को संभव बनाया। इस अवसर पर एमपीएस गल्र्स विंग शास्त्री नगर ने स्कूल ट्रॉफी जीतकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की।