वर्कशाप में परिवार नियोजन की महत्वपूर्ण भूमिका जताई
मेरठ (ब्यूरो)। पीएसआई इंडिया के सहयोग से ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा की अध्यक्षता और महामंत्री रजनीश कौशल के सहयोग से सोमवार को परिवार नियोजन की कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्देश्य जनपद के सभी मेडिकल स्टोर से गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी उपभोक्ता को काउसलिंग के माध्यम से साझा कर सही संसाधन अपनाने के विषय में चर्चा की गई।
रिकार्ड को सही रखें
इस दौरान संसाधनों के रिकॉर्ड को सही तरीके से रखने पर बात की गई। जिससे जनपद में गर्भनिरोधक संसाधनों को जन समुदाय तक पहुंचाने में केमिस्ट एसोसिएशन से सहयोग की अपेक्षा की गई। जिसका आश्वासन महामंत्री ने दिया। इसके साथ ही किशोरावस्था में गर्भनिरोधक साधन अपनाने और उनकी जानकारी रखने में आने वाली कठिनाईयों पर भी चर्चा की गई। जनपद में गर्भनिरोधक साधनों को उपयोग जितना निजी अस्पतालों में योगदान है उतना ही पब्लिक फार्मेसी के द्वारा भी दिया जाए तो जनपद का हेल्थ इंडिकेटर और बेहतर किया जा सकता है।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान औषधि निरीक्षक प्रियंका चौधरी ने आश्वासन दिया कि फार्मेसी द्वारा दिया जाने वाला रिकॉर्ड प्रतिमाह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यशाला में औषधि निरीक्षक पीयूष शर्मा और प्रियंका चौधरी समेत पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया की ओर से कोमल घई और जिला मेरठ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश गुप्ता, महामंत्री रजनीश कौशल, उपाध्यक्ष ललित गोयल, योगेंद्र प्रधान, सुनील अग्रवाल, कमल बंसल सहित काफी दवा व्यापारियों ने भाग लिया।