स्टूडेंट्स को करियर से जुड़े विभिन्न पहलू समझाए
मेरठ । इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल में सेवायोजन कार्यालय की ओर से कार्यशाला हुई। इसका शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो। अनीता राठी, मुख्य वक्ता शशि भूषण उपाध्याय, डायरेक्टर सेवायोजन कार्यालय, अमनदीप एवं प्रतीक कुमार उन्नति फाउंडेशन ने किया। वर्कशॉप का उद्देश्य छात्राओं को करियर से जुड़े विभिन्न पहलुओं को बताना, उनके कौशल को बाहर निकाल उनके हुनर को एक नई पहचान देना था। रोजगार संगम की दी जानकारी
निदेशक सेवा योजन कार्यालय मेरठ की मुख्य वक्ता शशि भूषण ने बताया कि यदि आप नौकरी के अधिक अवसर चाहते हैं, तो अपने कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें। छात्राओं को रोजगार संगम पोर्टल की जानकारी दी। अमनदीप वर्मा व प्रतीक कुमार ने बताया कि आप अपने सॉफ्ट और हार्ड स्किल्स को विकसित करके अपनी ताकत का पता लगा सकते हैं। यह कदम आपको अपनी योग्यताओं के आधार पर विशिष्ट क्षेत्रों या नौकरियों तक अपने करियर की खोज को सीमित करने में मदद करता है। उदाहरण के लिए, यदि आप इंजीनियरिंग में रुचि रखने वाले रचनात्मक व्यक्ति हैं, तो आप एक आर्किटेक्ट के रूप में करियर बनाने पर विचार कर सकते हैं।भविष्य का लक्ष्य तय करें
करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ। ममता सिंह ने कहा कि करियर काउंसलिंग का लक्ष्य न केवल आपको अभी लिए जाने वाले निर्णय लेने में मदद करना है, बल्कि आपको भविष्य के करियर और जीवन के निर्णय लेने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है। ये रहे मौजूद कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में डॉ। कविता गर्ग, डॉ। वंदना भारद्वाज, डॉ। कुलजोत्सना डॉ। अंजू बाला इरम जहां एवं तबस्सुम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रो। दीपा त्यागी, डॉ। ममता, डॉ। विनीता, डॉ। रीना आदि मौजूद रहे।