योग एक्युप्रेशर की उपयोगिता बताई
मेरठ । आरजी गल्र्स पीजी कॉलेज के यौगिक साइंस विभाग की स्टूडेंट्स एवं शिक्षिकाओं ने ओम अष्टांग योग सेवा ट्रस्ट ,संस्थान मधुर विहार ,पल्लवपुरम ,मेरठ में एक्यूप्रेशर विषय पर आधारित एक कार्यशाला में भाग लिया। सभी ने इस कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक की पूर्व अनुमति एवं मार्गदर्शन में भागीदारी की। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन योग गुरु डॉ।पंकज योगी तथा उनके सहयोगी नीरज एवं अन्य रहे। इनकी रही भागीदारी कार्यशाला में बताया कि एक्यूप्रेशर किस प्रकार हमारे शरीर से विषैले पदार्थ को बाहर निकलने में ,ऊर्जा को संतुलित करने में ,माइग्रेन, उत्तेजना और अवसाद को दूर करने में कारगर है। इस कार्यशाला में यौगिक साइंस विभाग की सभी छात्राओं एवं श्वेता शुक्ला एवं दीपा त्यागी की सक्रिय भागीदारी रही।कार्यशाला में योगिक साइंस विभाग रघुनाथ गल्र्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की कोऑर्डिनेटर डॉ।मंजू सिंह एवं योग संस्थान के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।