महावीर यूनिवर्सिटी में विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित की गई प्रतियोगिता बढ़ती जनसंख्या से पडऩे वाले प्रभाव को पोस्टर के माध्यम से किया प्रदर्शित


मेरठ ब्यूरो । विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर महावीर यूनिवर्सिटी में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका विषय बढ़ती जनसंख्या के देश के लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक रहा। इस दौरान महावीर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल , शिक्षा, वाणिज्य, मानविकी, बीएससी एग्रीकल्चर, नर्सिंग आदि विभागों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। पोस्टर्स के जरिए स्टूडेंट्स ने बढ़ती जनसंख्या के पर्यावरण, कृषि, व्यापार, यातायात और मूलभूत सुविधाओं पर पडऩे वाले प्रभाव को बताया। वहीं, जनसंख्या बढ़ोतरी के नुकसान और फायदे बताए। इनको मिले पुरस्कार प्रतियोगिता में बीएएमएस बैच 2021-22 की छात्रा कनिका और बीएससी (जोलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री) की छात्रा कीर्ति गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर बीएएमएस बैच 2023-24 की छात्रा पूजा मालिक रही। वहीं, तीसरे स्थान के लिए बीएएमएस बैच 2023-23 की छात्रा नियति सिंह और (मानविकी) से प्रदीप कुमार को संयुक्त रूप से चुना गया।
ये लोग रहे मौजूद कार्यक्रम में डॉ। अनुपम सिंह, एससी चौहान, डॉ। प्रियंका सिंह , डॉ। निशा शर्मा, डॉ। पंकज सिरोही, केपी सिंह, डॉ। हेमा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ।अनुज कुमार, डॉ सुमन बालियान, शुभम् शर्मा, गुंजन, दानिष्ठा ,मोना चौधरी, कंचन, अभिषेक शर्मा ,नेहा पिलानिया, पवनेश, संजय व भावना मेहरा, डॉ। सीसी झ्रा, डॉ। वैशाली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive