सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों की मेन परीक्षा पांच मई से शुरू हो रही है. इसके लिए 208 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 29 से 30 अप्रैल के बीच में डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे. परीक्षा केंद्रों की जानकारी और परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड पर भी मिल जाएंगे.

मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों की मेन परीक्षा पांच मई से शुरू हो रही है। इसके लिए 208 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 29 से 30 अप्रैल के बीच में डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे। परीक्षा केंद्रों की जानकारी और परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड पर भी मिल जाएंगे। हालांकि यूनिवर्सिटी की ओर से समय-समय पर परीक्षा केंद्रों में बदलाव भी किया जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर भी नजर रखने की जरूरत है। यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षा में चार लाख स्टूडेंट्स बैठ रहे हैं।

दो घंटे की होगी परीक्षा
वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत रेगुलर और प्राइवेट की परीक्षा एक साथ शुरू हो रही है। इसमें पारंपरिक कोर्स में विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों की परीक्षा तीन घंटे की होगी। जबकि बहुविकल्पीय आधारित परीक्षा दो घंटे की होगी।

कोविड प्रोटोकाल के संग परीक्षा
यूनिवर्सिटी ने सभी परीक्षा केंद्रों को कोविड प्रोटोकाल के तहत परीक्षा कराने के लिए कहा गया है। इसमें परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के बाद सभी केंद्रों को सैनिटाइजेशन कराने के लिए भी कहा गया है। इसके साथ ही केंद्रों में स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रिनिंग करके ही एंट्री दी जाएगी। इसके साथ ही सैनिटाजेशन करके ही केंद्रों में एंट्री दी जाएगी। केंद्रों के वॉशरूम में हैंडवॉश जरूरी कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive