फार्म जमा न होने पर परीक्षा नियंत्रक को घेरा
मेरठ ब्यूरो। मुजफ्फरनगर नर्सिंग कॉलेज बीएससी नर्सिंग फोर्थ इयर के स्टूडेंट्स सुबह से ही यूनिवर्सिटी में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंच गए। छात्रों ने सुबह ही कॉलेज में फॉर्म जमा न होने से नाराज होकर सीसीएसयू कैम्पस में प्रदर्शन कर दिया। इस दौरान छात्रनेता व भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के पश्चिम प्रभारी शान मोहम्मद ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। धरने पर बैठे छात्र
इस मौके पर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि दो परीक्षा एक समय में एक ही दिन होने पर छात्रों की रिजल्ट में बैक आ गई थी। ऐसे में उनकी बैक परीक्षा नहीं करवाई जा रही है। जिससे नाराज छात्रों ने कैम्पस में हंगामा कर दिया। वही छात्र नेता की अधिकारियों से काफी नोकझोंक हुई। जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक द्वारा छात्रों के बैक फॉर्म कॉलेज में जमा कराकर जल्द परीक्षा दिलाने के आश्वासन पर छात्रों का धरना समाप्त कराया। मौके पर अल्तमश त्यागी, विनीत कुशवाहा,शाहरयाब,वंशिका,अज़ीम,सुहैब सैफी,अंजली,पंकज पाल,नाजिम मौजूद रहे।