निगरानी के लिए सीसीटीवी लिंक नहीं दे रहे परीक्षा केंद्र
मेरठ (ब्यूरो)। बता दें कि इस बार चार लाख स्टूडेंटस ने यूजी व पीजी की मेन परीक्षा के लिए रजिस्टे्रशन किया है। जिसके लिए 209 केंद्र बने हंै। इनमें से 40 प्रतिशत केंद्र ऐसे हैं, जिन्होंने कैमरों का लिंक सीसीसएयू के साथ शेयर नहीं किया है।
लिंक से होगी निगरानीदरअसल, परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों को यूनिवर्सिटी के कंट्रोल सेंटर से लिंक करके परीक्षा के दौरान कभी भी उनका ऑनलाइन निरीक्षण किया जा सकता है। जिसमें पता चलेगा कि परीक्षा कैसी चल रही है और किसी केंद्र पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी तो नहीं हो रही है।
बैठने की व्यवस्था करें
वहीं निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कोविड गाइडलाइन के अनुसार बैठने की व्यवस्था में गड़बड़ी मिलने पर नाराजगी जताई। उनके अनुसार कोविड के नियमों को अपनाना बहुत जरुरी है। वीसी ने कहा कि अगर स्टूडेंट्स नियमों से बैठेंगे तो उनका ही बीमारियों से बचाव होगा। इसके अलावा कुछ केंद्रों पर वीसी को थर्मल स्कैनिंग की मशीन नहीं दिखी। वीसी ने कहा है कि कॉलेजों को अपने यहां कोविड के नियमों को अपनाना अभी भी जरुरी है। अपने स्टूडेंट्स और स्टाफ का बीमारियों से बचाव करना बेहद जरुरी है।