नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के तहत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन हुआ


मेरठ ब्यूरो। नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के तहत गुरुवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन हुआ। पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय में जन-जागरूकता शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में मनोचिकित्सक डा। कमलेश-किशोर ने बताया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक हर छठा व्यक्ति मानसिक समस्या से जूझ रहा है। हर 40 सेकेण्ड में एक व्यक्ति आत्महत्या के कारण अपनी जान गवां देता है। व्यक्ति में लगातार या लम्बे समय तक तनाव रहने से यह आगे चलकर डिप्रेशन या अवसाद का रूप ले लेता है, जो आत्महत्या का प्रमुख कारण बनता है।


सीएमओ डा अशोक कटारिया की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ विधायक कैंट मेरठ अमित अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। सीएमओ ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य एक बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि हमारे समाज में मानसिक रोगों के विषय में जागरूकता की कमी है। जिसके कारण मानसिक रोगी समय से स्वास्थ्य केन्द्रों पर नहीं पहुंच पाते हैं। व्यक्ति को अपने जीवन शैली, रहन-सहन, खान-पान इत्यादि में संतुलन लाकर परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को ढ़ालने की कला विकसित करनी होगी। शिविर में डा पीके बंसल ने बताया की लम्बे समय तक रहने वाला तनाव डायबिटिज, हाइपरटेंशन, हृदय रोग इत्यादि को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा स्वस्थ मन-स्वस्थ शरीर का दर्पण है।

मनोचिकित्सक डॉ तरुण पाल ने बताया कि परिवार में और कार्यस्थल पर खुलकर बातें करनी चाहिए। एक दूसरे के साथ मधुर व्यवहार स्थापित करें। नोडल डॉ कांति प्रसाद ने कहा कि अत्यधिक चिन्ता या तनाव उत्पन्न करने वाले विचारों का मन में बार-बार आना व्यक्ति को मानसिक रोगों की तरफ ले जाता है। शिविर में 140 लोगों का स्क्रीनिंग कर उनका उपचार किया गया। डा। कमलेन्द्र किशोर ने सभी को मानसिक स्वास्थ्य से संबन्धित बीमारियों व उनके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसमे उन्हाने यह भी बताया की मानसिक रोग का इलाज सम्भव है। अगर किसी व्यक्ति या उसके परिवार में किसी को भी उदासी, तनाव, चिड़चिडापन, नशा, अधिक गुस्सा आना, बेहोशी आदि से समबन्धित समस्या पायी जाती है तब मनोचिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। शिविर में डा। सुदेश कुमारी, डा। राकेश शर्मा, डा। प्रीति त्यागी, ओरल हैल्थ, हरपाल सिंह, डा। विभा नागर , डा। विनीता शर्मा अन्य एनसीडी स्टाफ मौजूद रहें।

Posted By: Inextlive