मेरठ में बनेगा 100 बेड का ईएसआईसी अस्पताल
मेरठ, (ब्यूरो)। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की प्रेस रिलीज के अनुसार, इस बारे में जानकारी बीते दिनों केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और ईएसआईसी के चेयरमैन भूपेंद्र यादव ने दी। वह विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। मौका था, ईएसआईसी की 186वीं मीटिंग का।
मुफ्त मिली जमीन
इस बैठक में मेरठ में 100 बेड का ईएसआईसी अस्पताल बनाने की मंजूरी दी गई। यह अस्पताल 2.024 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा, जो उत्तर प्रदेश सरकार ने मुफ्त प्रदान की है। इसके अलावा, 8.7 एकड़ जमीन पर 500 बेड का अस्पताल एचएसआईआईडीसी, मानेसर में भी बनाने को मंजूरी दी गई।
बनाई गई कमेटी
ईएसआईसी की ओर से नए बनने वाले अस्पतालों की देखरेख के लिए तीन कमेटियां भी बनाई गई हैं। इसमें श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली अस्पतालों का काम तय समय में पूरा कराने के लिए बिल्डिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर कमेटी के अध्यक्ष होंगे। श्रम विभाग के सचिव सुनील बर्थवाल मानव संसाधन और आईटी कमेटी के प्रमुख होंगे।
मिली छूट
देश मेें कोविड से जान गंवाने वाले ईएसआईसी सदस्यों के परिवारों के लिए राहत की घोषणा भी की गई। ईएसआईसी कोविड 19 रिलीफ स्कीम का फायदा लेने के लिए कॉन्ट्रिब्यूशन कंडीशन को न्यूनतम 70 दिन से घटाकर 35 दिन कर दिया गया है।