बढ़ी हुई बिजली की दरों का एमएसएमई और उद्योगों पर इसके प्रभाव के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए सब्सिडी देने की मांग को लेकर सोमवार को चैंबर फॉर डेवलपमेंट एंड प्रमोशन ऑफ एमएसएमई के प्रतिनिधि मंडल ने अपर आयुक्त मेधा रूपम से मुलाकात की.


मेरठ (ब्यूरो)। बढ़ी हुई बिजली की दरों का एमएसएमई और उद्योगों पर इसके प्रभाव के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए सब्सिडी देने की मांग को लेकर सोमवार को चैंबर फॉर डेवलपमेंट एंड प्रमोशन ऑफ एमएसएमई के प्रतिनिधि मंडल ने अपर आयुक्त मेधा रूपम और उपयुक्त उद्योग वीके कौशल से मुलाकात की।

हर चीज के लिए हो रहा डीजल का प्रयोगएसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। संजीव अग्रवाल अध्यक्ष ने बताया कि उत्पादन से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक हर चीज के लिए डीजल का प्रयोग होता है। ऐसे में हमारी मांग है कि रियायती डीजल व गैस का कोटा दिया जाना चाहिए। साथ ही उद्योगों के लिए बिजली की दरों में सब्सिडी दी जानी चाहिए और बिजली दर 3 रुपये प्रति यूनिट से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Posted By: Inextlive