सेवा पखवाड़ा के तहत सीएचसी में आयोजित किया गया शिविर।

मेरठ (ब्यूरो)। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पांडे ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक और किला परीक्षित गढ़ सीएचसी के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

30 यूनिट ब्लड एकत्र
मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष प्रभारी डॉ। प्रिया गुप्ता ने बताया कि ब्लड बैंक की टीम ने किला परीक्षितगढ़ सीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ। रवि शंकर शर्मा के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 30 यूनिट ब्लड मेडिकल कॉलेज को प्राप्त हुआ।

रक्तदाताओं का आभार जताया
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को हृदय से धन्यवाद दिया। प्राचार्य ने कहा कि मेडिकल कालेज में उपचाराधीन रोगियों को मेडिकल कालेज ब्लड बैंक में समय पर रक्त उपलब्ध करा कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता रहता है और भविष्य में भी करता रहेगा यह आश्वासन दिया।

ये लोग रहे मौजूद
इस शिविर में डॉ। साक्षी, लैब टेक्नीशियन राहुल, सुरेंद्र, स्टाफ नर्स मनोज एवं डीएमएलसी छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive