प्रदेश के नए ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर शनिवार को ऊर्जा भवन में औचक निरीक्षण कर आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बिजली सुधार समेत उपभो1ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्देश दिए।


मेरठ (ब्यूरो)। बैठक में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ। सोमेंद्र तोमर ने बिजली आपूर्ति से लेकर बिजली की उपलब्धता व अन्य जानकारियां लीं और निर्देश दिए कि हर घर तक बिजली आपूर्ति हो, बिजली चोरी रोकें और लाइन लॉस कम करें। बैठक में प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी के साथ ही पश्चिमांचल के 14 जिलों के अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि उपभो1ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता के स्तर पर निस्तारण किया जाए।

किया सम्मान इस दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ। सोमेंद्र तोमर को जूनियर इंजीनियरों के प्रतिनिधिमंडल ने कपिल कुमार के नेतृत्व में मुलाकात कर शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान चल रही हड़ताल के बिंदुओं से संबंधित ज्ञापन भी डॉ। सोमेंद्र तोमर को सौंपा।

Posted By: Inextlive