सोतीगंज में हटवाया अतिक्रमण
विरोध के बीच चला पुलिस का अतिक्रमण अभियान
कई कबाडि़यों के सड़क पर रखे सामान को हटवाया गया Meerut । विरोध और हंगामे के बीच सोतीगंज में सदर बाजार पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस ने कबाडि़यों के सड़क पर रखे स्पेयर पार्ट्स को हटवाया। इस दौरान कुछ कबाडि़यों ने विरोध किया। हालांकि, पुलिस की सख्ती से कबाड़ी पीछे हट गए। इस दौरान पुलिस ने 40 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। खुल गया जामगौरतलब है कि हर सोतीगंज में लोगों को लंबे जाम से जूझना पड़ता है। हालत यह है कि बेगमपुल से भैंसाली बस अड्डे तक पहुंचने में काफी समय लगता है। सड़क पर सोतीगंज के कबाड़ी सामान रख लेते है,जिसके चलते लंबा जाम लगता है। इसकी शिकायत अधिकारियों तक भी जा रही थी। गुरूवार सुबह करीब बारह बजे पुलिस ने सोतीगंज में अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। कुछ कबाडि़यों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और फिर सड़क पर रखे सामान को जब्त करना शुरू कर दिया। अभियान के दौरान अफरातफरी भी मच गई।
सोतीगंज से अतिक्रमण हटाया गया है। अब यदि दोबारा अतिक्रमण किया तो मुकदमा कायम कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। विजय गुप्ता एसओ, सदर बाजार