छापेमारी में पकड़ी ढाई करोड़ की बिजली चोरी
मेरठ ( ब्यूरो)। गोपनीय सूचना के आधार पर मंगलवार रात को विनोद कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता और धीरेन्द्र कुमार अधिशासी अभियन्ता(रेड) के नेतृत्व में रेड डाली गई। इस दौरान बागपत के खेकड़ा के अन्तर्गत ग्राम हाजीपुर वीरन डूडा खेड़ा में रात्रि के समय प्लास्टिक गलाने वाली औद्योगिक संयोजनों की जांच की गई। जिसमें मै। बालाजी प्लास्टिक के बाद मै। राधे श्याम, मै। एसए इन्टरप्राइजेज, मै। सिरोही इन्टरप्राइजेज और मै। चौधरी इन्टरप्राइजेज की चेकिंग की गई। इसमें चौधरी इंटरप्राइजेज के अलावा सभी के द्वारा संयोजन के लिए लगे परिवर्तक की एलटी लाईन से सीधी अतिरिक्त केबिल जोडक़र चोरी की जा रही थी।
196 किलोवॉट का कनेक्शन
जांच के बाद विद्युत चोरी की पुष्टि होने पर वितरण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ऋषिपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार और अवर अभियन्ता चन्द्रप्रकाश को मौके पर बुलाया गया और विद्युत चोरी की अतिरिक्त केबिल को काटा गया। चौधरी इंटरप्राइजेज के यहां संयोजन पर स्थापित मीटर न चलने के कारण मौके पर ही मेन मीटर को सील कराया गया। जिसको जांच के लिये भेजा गया है। सभी विद्युत चोरी के मामलों में 196 किलोवाट भार पाया गया, जिसमें लगभग 50 लाख रुपए का शमन और 2.50 करोड़ के राजस्व निर्धारण की वसूली की जाएगी।
इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है, संलिप्तता पाये जाने पर अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। रेड टीम में प्रर्वतन दल के विक्रम सिंह, जगदीश, गौरव कुमार सहायक अभियन्ता(मीटर), कृष्णनन नन्दन सहायक अभियन्ता(मीटर), देवेन्द्र सिंह अवर अभियन्ता, जेपी यादव अवर अभियन्ता एवं मेरठ (देहात) के वीरेन्द्र अवर अभियन्ता शामिल रहे।