चुनाव में रेलवे का सहारा लेगी मोदी सरकार

आई एक्सक्लूसिव

- ढाई साल में रेलवे के विकास कार्यो का ब्यौरा मांगा

- लोगों को मैगजीन के माध्यम से बताई जाएगी उपलब्धियां

मितेंद्र गुप्ता

Meerut। यूपी, पंजाब, गोवा समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख भले ही अभी तय न हुई हो, लेकिन सरकार ने रेलवे के जरिए चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार रेलवे के जरिए उन उपलब्धियों ब्यौरा तलब कर रही है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान विकास के चेहरे के लोगों से वोट मा सके। उत्तर रेलवे मु्ख्यालय से बीते ढाई साल के दौरान यात्री सुविधाओं के मद्देनजर किए गए तमाम कार्यो का ब्यौरा मांगा गया है।

लेखा-जोखा देगी रेलवे

प्रदेश में उत्तर रेलवे का मुख्यालय दिल्ली में है। इस जोनल रेलवे के अधीन यूपी के तकरीबन आधे शहर हैं। यूपी में वर्ष 2016 में रेलवे के कई प्रोजेक्ट पूरे भी हुए हैं। इसके लिए रेल मंत्रालय में ढाई साल में हुए विकास कार्यो का ब्यौरा तलब किया है।

बुकलेट से मिलेगी ये जानकारी

-यूपी में शुरू हो चुकी नई रेल लाइनों का ब्यौरा।

- ढाई साल की अवधि में शुरू की गई नई ट्रेने।

-स्टेशन पर यात्री सुविधा के मद्देनजर उपलब्ध कराई गई सेवाएं।

-प्रमुख ट्रेनों की बढ़ाई गई स्पीड और संबंधित रेलखंड का ब्यौरा।

- रेल ओवर ब्रिज और रेल अंडर ब्रिज की जानकारी।

- रेलखंडों पर रेलवे द्वारा किए गए रेल विद्युतीकरण का ब्यौरा।

---

शासन से आदेश आए हैं कि बीते ढाई साल में जो विकास कार्य हुए हैं उनका एकत्र कर रिपोर्ट तैयार की जाए। सभी से किए गए विकास कार्यो का ब्यौरा तलब किया है। आदेश का पालन किया जाएगा।

एके पूठिया जीएम उत्तर रेलवे

Posted By: Inextlive