नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने का प्रयास
मेरठ (ब्यूरो)। नवजात शिशु की मृत्यु दर को कम करने के लिए लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार से दो दिवसीय आरआरटीसी (क्षेत्रीय संसाधन प्रशिक्षण केंद्र) कार्यशाला का प्रशिक्षण का प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में विभिन्न जनपदों से आए हुए चिकित्सकों को नवजात शिशुओं एवं उसकी देखभाल के लिए किए जाने वाले कार्यों से प्रशिक्षित किया गया।
दो दिन की वर्कशॉपकार्यशाला का शुभारंभ डॉ। आरसी गुप्ता प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया। उन्होंने बताया की इस प्रकार के प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजित किए जाते रहे हैं। बाल रोग विभाग अध्यक्ष डॉ। नवरत्न गुप्ता ने बताया की प्रशिक्षण दो दिनों का है। इस प्रशिक्षण के उपरांत संबंधित चिकित्सक अपने जिले के चिकित्सालय में उ1त कार्य को करेंगे और अपने अधीन कार्यरत चिकित्सकों को भी प्रशिक्षित करेंगे।
हर माह होगा प्रशिक्षण
नोडल अधिकारी डॉक्टर अनुपमा वर्मा ने बताया की इस प्रकार के प्रशिक्षण प्रत्येक माह आयोजित किए जाते हैं जिसका नोडल सेंटर मेडिकल कॉलेज मेरठ को बनाया गया है। इस प्रशिक्षण में मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, बिजनौर आदि जिलों से बाल रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ। आरसी गुप्ता, डॉ। नवरत्न गुप्ता, डॉ। अनुपमा वर्मा, डॉ। अभिषेक सिंह, डॉ। विकास अग्रवाल एवं मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ। बीडी पांडे आदि उपस्थित रहे।