स्ट्रीट लाइट के लिए ईईएसएल करेगा वार्ड में सर्वे
- सर्वे करने के बाद वार्डो में भी लगाई जाएंगी स्ट्रीट लाइट पर एलईडी
- नगर निगम ने केंद्र सरकार की अनुबंध कंपनी से ईईएसएल से किया है करार मेरठ। मेरठ शहर भी अब दूधिया रोशनी से नहाएगा। हालांकि अभी इसमें चार माह का समय लगेगा। लेकिन ईईएसएल कंपनी ने बेगमपुल से स्ट्रीट लाइट में एलईडी लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया है। शहर की सभी स्ट्रीट लाइट पर एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे। मुख्य मार्ग ही नहीं मोहल्ले की स्ट्रीट लाइट पर एलईडी बल्ब लगाने की योजना है। कुल स्ट्रीट लाइट- 42 हजार पुरानी स्ट्रीट लाइट- 33 हजार नई स्ट्रीट लाइट- 9 हजार शहर में लगने का समय- 4 महीने निगम का बिल- 22 लाख रुपये एक माह एलईडी लगने के बाद बिल- 11 लाख रुपये कंपनी से करार- 7 सालएलईडी लगने काम शुरू हो गया है। बेगमपुल पर लग भी गई हैं। चार माह में पूरे शहर में एलईडी लगने का काम पूरा हो जाएगा। एलईडी बल्ब लगने से नगर निगम को बिजली का बिल आधा हो जाएगा।
डीकेएस कुशवाहा नगर आयुक्त