कैरेबियन देश लिसिथो से शैक्षणिक करार, उच्च शिक्षा में होगा सुधार
मेरठ ब्यूरो। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी की कैरेबियन देश लिसिथों के साथ साझा शैक्षणिक प्रोग्राम पर सहमति बनी है। इसके तहत दोनों देशों के स्टूडेंट्स एवं शिक्षक एक दूसरे के देश के विश्वविद्यालयों में रिसर्च, अनुसंधान एवं उच्च शिक्षा के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगे। यह जानकारी रिपब्लिक ऑफ लिसिथो के दूतावास में हुए शैक्षणिक समझौते के बाद यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी एवं लिसिथों की उच्चायुक्त मिसेज लिबोहंग वेलेंटाइन ने संयुक्त रूप से दी। 22 को आएंगी मेरठ
प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने बताया कि लिसिथों की हाई कमिश्नर लिबोहंग वेलेंटाइन आगामी 22 जुलाई को यूनिवर्सिटी की विजिट भी करेंगी। गवर्नर मिसेज लिबोहंग वेलेंटाइन ने बताया कि हमें ख़ुशी हैं कि हम उत्तर भारत के बड़े शैक्षणिक ब्रांड वेंक्टेश्वरा समूह के साथ मिलकर काम करेंगे। हमारे देश में उच्च शिक्षा विशेष रूप से एग्रीकल्चर सेक्टर में आर्गेनिक फार्मिंग व फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में असीम संभावनाएं है।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर डॉ।ललित भारद्वाज, डॉ। सुनील जिंदल, डॉ। नीरज काम्बोज, प्रधान सलाहकार प्रो। वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो।डॉ। कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडेय, डीन रिसर्च डॉ। राजेश सिंह, डॉ।दिव्या गिरधर, डॉ।आशुतोष सिंह, प्रो। टीपी सिंह, डॉ। रामनाथन झा, डॉ। अतुल वर्मा एवं मेरठ परिसर से निदेशक डॉ। प्रताप मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।