श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी एवं विख्यात सक्षम एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हुआ शिक्षा के महाकुंभ का आयोजन बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित


मेरठ ब्यूरो। श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी व सक्षम एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षा महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन एनसीआर के एक पांच सितारा रिजॉर्ट में किया गया। इस दौरान अलग-अलग बोर्ड के 12वीं के उन स्टूडेंट्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने 95 प्रतिशत व उससे अधिक अंक हासिल किए। इसके साथ ही इन मेधावियों को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को भी शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ ही स्वामी विवेकानंद सम्मान से नवाजा गया। मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कश्यप व वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, सक्षम चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन व शिक्षाविद् डॉ।अमित चौहान, डॉ। राजीव राज आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर करियर सलाहकार एवं लाइफ कोच डॉ। उज्जवल सिंह, करियर कंसलटेंट डॉ। अनुभूति चौहान ने युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी।फ्रीशिक्षा की घोषणा

समूह के चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरी ने 95 प्रतिशत व अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग, आईटी एवं मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में बिल्कुल फ्रीशिक्षा देने की घोषणा की। इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ। राकेश यादव, कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडे, मेरठ परिसर से डॉ। प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव मारूफ चौधरी, विक्रांत चौधरी, अवनीश सिंह, नीतू एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive