Meerut News : शिक्षा सिर्फ ज्ञान के लिए नहीं बल्कि जागरूकता के लिए है
मेरठ (ब्यूरो)। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से युवा दिवस आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने सभी छात्रों को टिप्स दी।
विवेकानंद से सीख लेंउन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ ज्ञान प्राप्त करने के बारे में नहीं है, यह हमारे अंतर्निहित पूर्णता को जागरूक करने के बारे में है। स्वामी विवेकानंद ने इसे खूबसूरती से व्यक्त किया है। शिक्षा को मानव में पहले से ही पूर्णता का प्रदर्शन कहकर। यह पूर्णता इसमें है कि हम असीम शक्ति को महसूस करते हैं जो सभी जगह अस्तित्व, चेतना, और आनंद में है।
निरंतर प्रयास करें
वीसी प्रो। डॉ। जयानंद ने छात्रों को जीवन का लक्ष्य निर्धारित करने, उसकी प्राप्ति के लिए निरन्तर समर्पित प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर निदेशक, प्रो। प्रमोद कुमार गोयल, अभिनव पाठक, सभी विभागों के निदेशक एवं शिक्षक तथा छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहें।